सोशल मीडिया दैनिक जागरण का एक इंफोग्राफिक वायरल हो रहा है। इस इंफोग्राफिक में अभिनेत्री सना खान की प्रेग्नेंसी को लेकर एक दावा किया गया है। इसमें टैक्स्ट लिखा है- “सना खान हुई प्रेग्नेंट जल्द ही बनेगी अम्मी, दो साल से शौहर कर रहे थे अजमेर में दुआ. बिना हमबिस्तरी सिर्फ दुआ से ही हुई प्रेग्नेंट”
इस इंफोग्राफिक को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा- “आखिर दुआएं ही काम आई. सना का शौहर दो साल से लगातार अजमेर में दुआ कर रहा था. इधर मुंबई में सना खान का पेट फूलने लगा चेकअप करवाने पर पता चला कि सना प्रेंग्नेंट है. साला दुआओं में इतना असर है कि बिना शौहर के भी जोरू प्रेंग्नेंट हो जाती हैं. इस्लाम Beautiful”
वहीं इस इंफोग्राफिक को कई अन्य यूजर्स भी शेयर कर रहे हैं।
फैक्ट चेकः
वायरल इंफोग्राफिक पर ‘दैनिक जागरण’ का लोगो लगा है। इसलिए DFRAC की टीम ने दैनिक जागरण के वेबसाइट और सोशल मीडिया अकाउंट्स पर इस इंफोग्राफिक के संदर्भ में सर्च किया। हमें दैनिक जागरण के इंस्टाग्राम पेज पर ओरिजिनल इंफोग्राफिक मिला। इस इंफोग्राफिक में टैक्स्ट लिखा है- “सना खान के घर जल्द गूंजेगी किलकारी, इंटरव्यू में किया प्रेग्नेंसी का खुलासा”
वहीं दैनिक जागरण की वेबसाइट पर सना खान और उनके शौहर मोहम्मद अनस के साथ वाली फोटो को शेयर करके प्रेग्नेंसी की न्यूज प्रकाशित की गई है। इस न्यूज में ऐसा कोई दावा नहीं किया गया है कि सना खान बिना शारीरिक संबंध के सिर्फ दुआ से ही प्रेग्नेंट हुई हैं।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि दैनिक जागरण का वायरल हो रहे इंफोग्राफिक को एडिट किया गया है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा गलत है।