देश की राजधानी नई दिल्ली के मरघट वाले हनुमान मंदिर परिसर में स्थित श्रीराम कचौड़ी वाले को स्विगी के डिलीवरी ब्वॉय ने मटन कोरमा का ऑर्डर करने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ। हिन्दूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने श्रीराम कचौड़ी वाले की दुकान को बंद करवा दिया।
वहीं अब सोशल मीडिया पर एक दावा वायरल हो रहा है कि श्रीराम कचौड़ी नाम की दुकान का मालिक नियाज खान और उसी ने मटन कोरमा ऑर्डर किया था। एक वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा- “दिल्ली के स्विगी बॉय ने यमुना बाजार के इसी मंदिर के प्रांगण में बने श्री राम कचोरी भंडार पर मटन बिरयानी की डिलीवरी करने इंकार किया था। अब जाकर पता चला है कि इस श्री राम कचोरी दुकान का मालिक नियाज खान है।”
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- “दिल्ली के यमुना बाजार एक बड़े हिंदू मंदिर के प्रांगण में एक नियाज खान नामक मुस्लिम ने एक कचोरी पकोड़े की दुकान खोली और नाम रखा श्री राम कचोरी भंडार हिंदू इसके दुकान पर खूब चटखारे लेकर खाते रहे दुकान खूब अच्छी चल रही थी 1 दिन नियाज खान ने स्विगी से मटन का ऑर्डर दिया डिलीवरी ब्यॉय”
फैक्ट चेकः
वायरल दावे की जांच के लिए DFRAC की टीम ने गूगल पर सिंपल सर्च किया। हमें https://hindi.news18.com की एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में घटना का पूरा विवरण दिया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक- “जब स्विगी के डिलीवरी बॉय सचिन पांचाल को करोल बाग से नजीर फूड से मटन कोरमा और रोटी डिलीवर करने के लिए मिला. सचिन जब लोकेशन पर पंहुचे तो देखा कि मटन की डिलीवरी दिल्ली में ISBT स्थित मरघट वाले हनुमान मंदिर परिसर में बनी राम कचौड़ी की दुकान पर करनी थी. लेकिन सचिन पांचाल ने मटन ऑर्डर करने वाले अभिषेक शर्मा को मटन डिलीवरी करने से मना कर दिया और इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया. इसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।”
वहीं कुछ और सर्च करने पर हमें ‘जागरण टीवी’ की एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट के मुताबिक भी डिलीवरी ब्वॉय सचिन पांचाल ने मटन ऑर्डर करने वाले अभिषेक शर्मा को ऑर्डर देने से इनकर कर दिया।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक और मीडिया रिपोर्ट्स से स्पष्ट हो रहा है कि मटन ऑर्डर देने वाले का नाम नियाज खान नहीं बल्कि अभिषेक शर्मा है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया गया दावा गलत है।