सोशल मीडिया पर न्यूज चैनल ‘इंडिया टीवी’ का एक पोस्टर जमकर शेयर किया जा रहा है। इस पोस्टर में देखा जा सकता है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का एक बयान छपा है। इस बयान में लिखा है- “हिंदुस्तान में पैदा होना एक बहुत बड़ा पाप… -मल्लिकार्जुन खरगे”
इस ग्राफिकल पोस्टर को कई सोशल मीडिया यूजर्स ने शेयर किया है। कई सोशल मीडिया यूजर्स इस ग्राफिकल पोस्टर को शेयर करके कांग्रेस और मल्लिकार्जुन खड़गे पर निशाना साध रहे हैं। वहीं कई अन्य यूजर्स इसे फेक बताते हुए इंडिया टीवी की आलोचना कर रहे हैं।
रितु चौधरी नाम की यूजर ने लिखा- “देखिए कैसे @indiatvnews खुलेआम कांग्रेस अध्यक्ष के बयान को ग़लत पेश कर रहा, ये पोस्टर बिलकुल ही ग़लत है। खरगे जी ने तो मोदी जी के बयान को दोहराया था लेकिन इस पोस्टर को देखकर लग रहा है जैसे उन्होंने ने ही बोला हो। शर्मनाक है ये, सरकार की चाटुकारिता है ये”
श्रीनिवास बीवी ने लिखा- “कुछ तो शर्म करो, शर्म नही है तो डूब मरो, मालिक की दलाली में इस हद तक न गिरो, @RajatSharmaLive क्या मिलता है ये सब करके? प्रधानमंत्री के बयान को खरगे जी का बयान बताकर पत्रकारिता कर रहे हो या भाजपा IT CELL की झूठ फैक्ट्री के लिए सामग्री बना रहे हो?”
फैक्ट चेकः
इंडिया टीवी के ग्राफिकल पोस्टर की जांच के लिए DFRAC की टीम ने सबसे पहले मल्लिकार्जुन खरगे के बयान की जांच की। हमें इस संदर्भ में खरगे का एक ट्वीट मिला। इसमें उन्होंने लिखा- “मैं आपको चीन में दिए गए आपके बयान की याद दिलाना चाहता हूं। आपने कहा-“पहले, आपको भारतीय होने पर शर्म आती थी। अब आप देश का प्रतिनिधित्व करने में गर्व महसूस करते हैं।” क्या यह भारत और भारतीयों का अपमान नहीं था? अपने मंत्रियों से कहो कि उनकी यादें ताज़ा करें!” (हिन्दी अनुवाद)
वहीं मल्लिकार्जुन खरगे के बयान के संदर्भ में हमें कई मीडिया कवरेज भी मिली। पंजाब केसरी की कवरेज यहां देखा जा सकता है।
‘आज तक’ की न्यूज कवरेज को यहां देखा जा सकता है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि इंडिया टीवी का वायरल हो रहा दावा गलत है। मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी के हवाले से बयान दिया था। वहीं विवाद बढ़ने पर इंडिया टीवी ने अपने विवाद के लिए खेद प्रकट किया है।