
इस घटना से जुड़ी तीन फोटो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा- “अब मोदी जी योगी जी अमित शाह जी मदरसे के लिए कोई एक्शन लेगें तो विपक्ष नाराज हो जायगा और लोकतंत्र खतरे मे है का शोर शुरू कर देगा”

वहीं इस फोटो को कई अन्य यूजर्स भी शेयर कर रहे हैं।


फैक्ट चेकः
वायरल फोटो का फैक्ट चेक करने के लिए DFRAC की टीम ने रिवर्स सर्च किया। हमें यूट्यूब पर अपलोड एक वीडियो मिला। इस वीडियो को 21 सितंबर 2020 को अपलोड किया गया था। इस वीडियो में वायरल फोटो को देखा जा सकता है। इस वीडियो स्क्रिप्टेड है और इसको जनता की जागरूकता के लिए बनाया गया है। वीडियो में अंत एक डिस्क्लेमर भी दिया गया है।

वहीं इस वीडियो को फेसबुक पर एक यूजर द्वारा 11 मार्च 2019 को अपलोड किया गया था। इस वीडियो के आखिरी में डिस्क्लेमर लिखा देखा जा सकता है।

निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल हो रहा फोटो जागरूकता के लिए बनाए वीडियो का है। जिसका स्क्रीन शॉट लेकर यूजर्स द्वारा भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।