Home / Misleading / की छापेमारी में लालू प्रसाद यादव के घर से मिला करोड़ों का कालाधन, पढ़ें- फैक्ट चेक

की छापेमारी में लालू प्रसाद यादव के घर से मिला करोड़ों का कालाधन, पढ़ें- फैक्ट चेक

बिहार में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके करीबियों पर लैंड फॉर जॉब केस में ED-CBI ने देशभर में कई जगहों पर रेड किया। इस दौरान सोशल मीडिया पर ईडी-सीबीआई की कार्रवाई को लेकर कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं। यूजर्स कई फोटो शेयर करके दावा कर रहे हैं कि लालू और उनके करीबियों पर छापेमारी के दौरान कैश और गहनें बरामद हुए।

शिवम त्यागी नामक यूजर ने 5 फोटो का एक कोलाज शेयर करते हुए लिखा- “इतना सब अपनी आँखों के सामने जाता देख तो बड़े-बड़ों को हार्ट फेल हो जाये !!!” इस कोलाज में लिखा है- “लालू के घर मिला करोड़ो का काला धन, मोदी जी, इनकी गर्भवती पुत्रवधू को परेशान ना करो”

इस पोस्ट का आर्काईव वर्जन यहां दिया जा रहा है।

फैक्ट चेकः

इस कोलाज को 5 तस्वीरों से बनाया गया है। DFRAC की टीम ने इन पांचों तस्वीरों का अलग-अलग फैक्ट चेक किया है।

तस्वीर नंबर-1 का फैक्ट चेकः

DFRAC की टीम ने इस तस्वीर को रिवर्स सर्च किया। हमें इस फोटो के संदर्भ में कई मीडिया रिपोर्ट मिली। हिन्दुस्तान टाइम्स की 11 सितंबर 2022 को प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि ईडी ने गेमिंग एप फर्म पर छापा मारकर 18 करोड़ रुपए सीज किए हैं।

Source: hindustantimes.com

वहीं इंडिया टुडे की रिपोर्ट में भी बताया गया है कि गेमिंग एप व्यापारी के घर छापेमारी में ईडी ने 17.32 करोड़ रूपए सीज किए हैं।

Source: indiatoday.in

तस्वीर नंबर-2 का फैक्ट चेकः

दूसरी तस्वीर का फैक्ट चेक करने पर हमें नागपुर टुडे की एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में ईडी के हवाले से बताया गया है कि नागपुर और मुंबई में छापेमारी के दौरान 5.51 करोड़ के गहने और 1.21 करोड़ कैश सीज किया गया है।

Source: Nagpur Today

तस्वीर नंबर-3 का फैक्ट चेकः

इस फोटो का फैक्ट चेक करने पर हमें ANI का एक ट्वीट मिला। जिसमें ईडी के हवाले से बताया गया है कि ईडी ने जॉब स्कैम के लिए 24 स्थानों पर तलाशी ली, जिसके परिणामस्वरूप 1 करोड़ रुपये की नकदी, 1900 यूएस डॉलर, 540 ग्राम सोने की बुलियन और 1.5 किलोग्राम से अधिक सोने के आभूषण बरामद हुई।

Source: Twitter

ANI के इस ट्वीट में पांचवी तस्वीर को भी देखा जा सकता है, जो वायरल कोलाज में है।

तस्वीर नंबर-4 का फैक्ट चेकः

चौथे फोटो का फैक्ट चेक करने पर हमें हंस मीडिया की एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट को 6 मार्च 2023 को प्रकाशित किया गया था। इस रिपोर्ट के मुताबिक ईडी ने मुंबई और नागपुर के 15 जगहों पर छापेमारी की है।

https://www.thehansindia.com/news/national/ponzi-scam-enforcement-directorate-raids-15-locations-in-mumbai-nagpur-786420

वहीं एक अन्य मीडिया रिपोर्ट में इस फोटो के संदर्भ में रिपोर्ट प्रकाशित किया है। जिसमें बताया गया है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को पंकज मेहदिया, लोकेश और कथिक जैन द्वारा निवेश धोखाधड़ी के संबंध में महाराष्ट्र के नागपुर और मुंबई में 15 स्थानों पर तलाशी और सर्वेक्षण किया। 5.51 करोड़ रुपये के आभूषण और 1.21 करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए हैं। मामले में आगे की जांच की जा रही है। 

https://pipanews.com/maharashtra-maharashtra-ed-carries-out-searches-in-nagpur-and-mumbai-in-investment-fraud-case-seizes-jewelery-and-cash-worth-over-rs-6-crore-pipa-news/

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक में सामने आ रहा है कि वायरल हो रहे कोलाज में 3 तस्वीरें लालू प्रसाद यादव और उनके सहयोगियों के घर पर पड़ी रेड की नहीं हैं। पहली तस्वीर कोलकाता की, जबकि दूसरी और चौथी तस्वीर मुंबई और नागपुर में ईडी की रेड की हैं। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा गलत है।

Tagged: