फैक्ट चेकः बुर्का पहनकर स्टंट करने वाली महिला नहीं, बल्कि पुरूष है

Fact Check hi Featured Misleading

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुर्सी पर कुछ मौलाना बैठे हैं, वहीं पास से जा रही बुर्का पहनी एक मुस्लिम महिला स्टंट करते हुए उल्टा जंप करती है। सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर मौलानाओं और हिजाब पर तंज कस रहे हैं।

इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा- “#WomensDay के मौके पर मौलानाओं को हिजाब की ताकत दिखाती एक पाकिस्तानी महिला”

Source: Twitter

फैक्ट चेकः

वायरल वीडियो का फैक्ट चेक करने के लिए DFRAC की टीम ने सबसे पहले वीडियो को कई फ्रेम्स में कन्वर्ट किया, फिर रिवर्स सर्च किया। हमें यह वीडियो Ultimate Fun नामक यूट्यूब पर चैनल पर 8 अप्रैल 2021 को अपलोड मिला।

Source: Twitter

इस वीडियो में वायरल वीडियो को देखा जा सकता है। इस वीडियो के कैप्शन में बताया गया है कि यह एक प्रैंक वीडियो है। इस वीडियो के अंत में देखा जा सकता है कि वीडियो में बुर्का पहनने वाला शख्स महिला नहीं बल्कि पुरुष है और लोगों के मनोरंजन के लिए ऐसे वीडियो बनाते रहते हैं। इनके यूट्यूब चैनल पर कई प्रैंक वीडियो को देखा जा सकता है।

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल हो रहा वीडियो 2 साल पुराना है और वीडियो में हिजाब पहने दिख रहा शख्स कोई महिला नहीं, बल्कि पुरूष है और वह इस तरह के प्रैंक वाले वीडियो बनाते रहते हैं। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा भ्रामक है।