सोशल मीडिया पर फोटो जमकर वायरल हो रही है। इस फोटो में देखा जा सकता है कि बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने कस्टमर्स की लाइन लगी है। यूजर्स दावा कर रहे हैं कि यह फोटो बैंक ऑफ बड़ौदा की संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के अल ऐन शाखा की है, जहां कस्टमर्स अपना खाता बंद करवा रहे हैं। यूजर्स दावा कर रहे हैं कि कस्टमर्स ने बैंक ऑफ बड़ौदा में अपना अकाउंट बंद करवाने का फैसला तब लिया, जब बैंक के सीईओ ने अडानी ग्रुप को लोन देना जारी रखने का बयान दिया था।
इस फोटो को ऐसे ही दावे के साथ कई वेरीफाइड यूजर्स शेयर कर रहे हैं।
इसके अलावा कई अन्य यूजर्स भी ऐसा ही दावा कर रहे हैं।
फैक्ट चेकः
वायरल फोटो का फैक्ट चेक करने के लिए DFRAC की टीम ने सबसे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा के ऑफिशियल ट्वीटर अंकाउंट की जांच की। हमें पिन ट्वीट में एक स्पष्टीकरण मिला। जिसमें बताया गया है कि बैंक ने यूएई के अल ऐन शाखा को बंद करने का फैसला एक साल पहले लिया था और यूएई के सेंट्रल बैंक से इसकी अनुमति भी एक साल पहले ही ले ली थी। कस्टमर्स के लिए 20 जनवरी 2023 को जारी किए गए नोटिस के अनुसार शाखा को 22 मार्च 2023 तक बंद कर दिया जाएगा।
बैंक का कहना है कि बैंकिंग सेवाओं की निरंतरता सुनिश्चित करने और उन्हें सुचारू रूप चलाने के लिए सभी अकाउंट्स को यूएई की अबू धाबी ब्रांच में ट्रांसफर किया जा रहा है। जो ग्राहक अपना अकाउंट बंद करवाना चाहते हैं, वो 22 मार्च से पहले खाते के बंद करवा सकते हैं।
वहीं इस संदर्भ में कई मीडिया हाउस ने रिपोर्ट भी प्रकाशित किया है, जिन्हें यहां पढ़ा जा सकता है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा गलत है। बैंक ऑफ बड़ौदा के स्पष्टीकरण के मुताबिक यूएई के अल ऐन शाखा को बंद करने का फैसला एक साल पहले लिया गया था और इसकी अनुमति भी यूएई के सेंट्रल बैंक से ले ली गई थी।