सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग एक शख्स पर चाकुओं से हमला कर रहे हैं। इसके बाद उसकी पत्थर से कूचकर हत्या कर देते हैं। सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि राजस्थान में महाशिवरात्रि के पूजा की तैयारी कर रहे मंदिर के पुजारी पर मुस्लिमों ने हमला कर दिया।
इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा- “राजस्थान में खतरे में हिन्दू समाज !! महादेव मंदिर पर मुस्लिम कट्टरपंथियों का हमला !! मंदिर के पुजारी और उनके परिवार पर भी कट्टरपंथियों ने किया हमला। महाशिवरात्रि की तैयारी कर रहे थे पुजारी और उनका परिवार। घटना राजस्थान के दूदू स्थित सेलास्वर महादेव मंदिर का।”
वहीं इस वीडियो को ऐसे ही दावे के साथ कई अन्य यूजर्स भी शेयर कर रहे हैं।
फैक्ट चेक:
वायरल वीडियो का फैक्ट चेक करने के लिए DFRAC की टीम ने वीडियो को कई फ्रेम्स में कन्वर्ट किया, फिर रिवर्स सर्च किया। हमें वीडियो के संदर्भ में कई न्यूज मिली। इसके अलावा कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो को शेयर करके बताया है कि यह CCTV फुटेज राजस्थान के जोधपुर में एडवोकेट जुगराज चौहान की हत्या का है।
वहीं ANI और News 24 सहित कई मीडिया हाउस ने भी जोधपुर में वकील जुगराज चौहान की हत्या का सीसीटीवी फुटेज शेयर किया है।
निष्कर्ष:
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि सोशल मीडिया पर किया गया दावा गलत है। वायरल वीडियो जोधपुर के एडवोकेट जुगराज चौहान की हत्या का है, जिसे सोशल मीडिया यूजर्स सांप्रदायिक रंग देकर मुस्लिमों द्वारा मंदिर के पुजारी पर हमला बता रहे हैं।