Home / Misleading / विधानसभा में मुलायम को श्रद्धांजलि देने के दौरान सपा विधायकों ने किया हंगामा? पढ़ें- फैक्ट चेक 

विधानसभा में मुलायम को श्रद्धांजलि देने के दौरान सपा विधायकों ने किया हंगामा? पढ़ें- फैक्ट चेक 

उत्तर प्रदेश में विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण हुआ। इस दौरान समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने जातीय जनगणना, कानून व्यवस्था और किसानों सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर सदन में जमकर हंगामा किया। इस दौरान सोशल मीडिया पर कई फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं। 

सपा विधायकों के हंगामे की एक वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स जमकर शेयर कर रहे हैं। यूजर्स का दावा है कि जिस वक्त सदन में मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी जा रही थी, उस वक्त समाजवादी पार्टी के सदस्य हंगामा कर रहे थे। 

इस वीडियो को शेयर करते हुए सुधीर मिश्रा नाम के यूजर ने लिखा- “विधानसभा में स्व. मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि दी जा रही थी, उसमें भी “सपा” के लोग ‘हंगामा’ नारेबाजी करते रहे। उसमें भी 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि नहीं दे सके। ये अत्यंत निंदनीय है। क्या योगी सरकार के कार्यों से विपक्ष इतना डर गया?”

Source: Twitter

वहीं कई अन्य यूजर्स भी इसी दावे के साथ वीडियो को शेयर कर रहे हैं। 

Source: Twitter

 

Source: Twitter

 

Source: Twitter

फैक्ट चेकः 

वायरल वीडियो का फैक्ट चेक करने के लिए DFRAC की टीम ने सबसे वीडियो को गौर देखा। वीडियो में देखा जा सकता है कि ऊपर टीवी स्क्रीन लगे हैं, जिसमें राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को संबोधन करते देखा जा सकता है। 

इसके बाद हमारी टीम ने उत्तर प्रदेश विधानसभा की वेबसाइट पर जाकर 20 फरवरी 2023 दिन सोमवार को विधानसभा में होने वाली तमाम कार्यवाहियों की लिस्ट देखी। इसमें कहीं भी निधन या श्रद्धांजलि से संबंधित कोई विवरण नहीं दिया गया है। निधन के निर्देश को 21 फरवरी दिन मंगलवार को दिया गया है। 

वहीं हमारी टीम ने यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को विधानसभा में श्रद्धांजलि देने के बारे में सर्च किया। हमें यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ऑफिस के ट्वीटर हैंडल (@myogioffice) से पोस्ट एक वीडियो मिला। इस वीडियो को 5 दिसंबर 2022 को पोस्ट किया गया था। इस ट्वीट में बताया गया है कि- “मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज ने आज विधान भवन, लखनऊ में विधान सभा के शीतकालीन सत्र के शुभारंभ अवसर पर सदन को संबोधित किया। महाराज जी ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी को सदन की ओर से श्रद्धांजलि भी अर्पित की” 

Source: Twitter

वहीं @CMOfficeUP के 5 दिसंबर 2022 के ट्वीट में भी बताया गया है कि सीएम योगी ने मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित किया था। 

Source: Twitter

हमारी टीम को 5 दिसंबर 2022 को मुलायम सिंह यादव को यूपी विधानसभा में श्रद्धांजलि देने की कवरेज बीबीसी सहित कई अन्य मीडिया हाउस में मिली। जिन्हें यहां देखा जा सकता है। 

Source: Twitter
Source: Prabhatkabar
Source: navbharattimes

वहीं हमारी टीम को ऐसी कोई मीडिया कवरेज नहीं मिली, जिसमें यह बताया गया हो कि यूपी विधानसभा के बजट सत्र में मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने के दौरान समाजवादी पार्टी के विधायकों ने सदन में हंगामा किया है। 

निष्कर्षः 

DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि सुधीर मिश्रा सहित कई सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया गया दावा गलत है। यूपी विधानसभा में 5 दिसबंर 2022 को ही पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी जा चुकी है। 

Tagged: