सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार प्रदेशवासियों को गांजा पीने वालों को 80 लाख रुपए से ज्यादा की नौकरी दे रही है।
समाजवादी पार्टी की मीडिया सेल के आधिकारिक ट्विटर से एक ग्राफिक पोस्ट किया गया। जिस पर लिखा है कि ‘गांजा पीने वालों के लिए नौकरी आई सैलरी 80 लाख से ज्यादा’
Source: Twitter
इस ग्राफिक को केप्शन दिया गया कि ‘योगीराज में कुछ भी संभव है’, साथ ही ग्राफिक पर एबीपी न्यूज़ का लोगो भी है।
फैक्ट चेक:
वायरल दावे की जांच के लिए DFRAC टीम ने सबसे पहले इस ग्राफिक को InVID टूल की मदद से रिवर्स सर्च इमेज किया। इस दौरान हमें ऐसा ही एक ग्राफिक एबीपी न्यूज़ के इंस्ट्राग्राम अकाउंट पर भी मिला।
Source: ABP News
केप्शन में लिखा कि – ‘जर्मनी की एक कंपनी ने गांजा पीने वालों के लिए नौकरी निकाली है. इसके लिए जो सैलरी रखी गई है वो आपके होश उड़ा सकती है. कंपनी इस काम के लिए लगभग 88 लाख रुपये तक देने को तैयार है. Cannamedical को ऐसे व्यक्ति की जरूरत है जो कैनाबिस से बने उनके प्रोडक्ट को चख सके. आपका इस नौकरी पर क्या ख्याल है, कमेंट कर बताइए’
Source: ABP News
इसके अलावा हमें एबीपी न्यूज़ की इस बारे में एक रिपोर्ट भी मिली। जिसमे बताया गया कि ‘जर्मनी की एक कंपनी गांजा फूंकने के लिए लोगों को नौकरी पर रखना चाहती है और इसके लिए मोटी सैलरी भी दे रही है इसके लिए बड़ी संख्या में जॉब एप्लीकेशन आए हैं।‘
निष्कर्ष:
अत: DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि समाजवादी पार्टी की मीडिया सेल के योगी सरकार द्वारा गांजा पीने वालों को 80 लाख रुपए से ज्यादा की नौकरी देने का दावा भ्रामक है। क्योंकि एबीपी न्यूज़ का वायरल ग्राफिक जर्मनी की एक कंपनी से सबंधित है।