पिछले दिनों हरियाणा के भिवानी में राजस्थान के दो मुस्लिम युवकों नासिर और जुनैद की जली हुई लाश बरामद हुई थी। आरोप लग रहा है कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इन दोनों मुस्लिम युवकों को पहले बोलेरो सहित अगवा किया, फिर इनकी पिटाई कर आग लगा दिया। इस घटना के बाद से सोशल मीडिया पर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग हो रही है।
सोशल मीडिया यूजर्स इस घटना से जुड़ी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने एक वीडियो को शेयर किया। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग एक युवक की पिटाई कर रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि यह वीडियो भिवानी घटना की है और जिस युवक की पिटाई हो रही है, वह जुनैद और नासिर हैं।
इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा- “ये वीडियो जुनैद और नसीर के पिटाई की दौरान का है, वीडियो में आरोपी का चेहरा साफ नज़र आ रहा, हैलो @DGPHaryana @police_haryana वीडियो देख कर आरोपियों को अरेस्ट करिए और सख्त से सख़्त सज़ा दिला कर जुनैद और नसीर के साथ इंसाफ करिये. #JusticeForNasirJunaid”
वहीं कई अन्य यूजर्स भी इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं।
फैक्ट चेकः
वायरल वीडियो का फैक्ट चेक करने के लिए DFRAC की टीम ने गूगल पर सर्च किया। हमें दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट मिली। दैनिक भास्कर ने वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स की पहचान के लिए इसे जुनैद के भतीजे जावेद के पास भेजा। जावेद ने इस वीडियो को जुनैद और नासिर का होने से इनकार किया है। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट को यहां पढ़ा जा सकता है।
निष्कर्षः
मीडिया रिपोर्ट और जुनैद के भतीजे जावेद के स्पष्टीकरण से यह साफ हो रहा है कि वायरल वीडियो जुनैद और नासिर का नहीं है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा गलत है। DFRAC की टीम वीडियो के ओरिजिनल सोर्स की अभी जांच कर रही है। जांच पूरी होने पर खबर को अपडेट किया जाएगा।