Home / Hate MONITOR / सैफरन डायरीज:वेरिफाईड पाकिस्तानी थिंक टैंक का ट्विटर पर घृणित दुष्प्रचार

सैफरन डायरीज:वेरिफाईड पाकिस्तानी थिंक टैंक का ट्विटर पर घृणित दुष्प्रचार

सैफरन डायरीज (@SaffronDiaries) ट्विटर पर चलने वाला एक आधिकारिक पेज है जिसके दो हजार से अधिक अकाउंट फॉलोअर्स हैं। बायो के अनुसार, पेज एक गैर-पक्षपातपूर्ण, पत्रकारों द्वारा संचालित होने वाला मंच है, जो वास्तविक समय पर सूचना और विश्लेषण शेयर करने का दावा करता है। साथ ही ये भी दावा करता है कि उसकी और से कोई दुष्प्रचार नहीं होता।  लेकिन स्क्रॉल करते समय, DFRAC टीम को इसके बायो में किये गए दावे के विपरीत पेज पर मिले कंटेट के बीच विसंगति देखने को मिली। इसके अलावा, यह प्लेटफॉर्म बिना किसी आधिकारिक वेबसाइट के ट्विटर पर चल रहा है।

इस बार DFRAC अपनी एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में एक ऐसे अकाउंट का विश्लेषण पेश करने जा रहा है जो कि ट्विटर पर प्रोपेगंडा में लिप्त है और पाकिस्तान से ‘सैफ्रॉन डायरीज’ के नाम से चल रहा है। खुद को अधिक प्रामाणिक और विश्वसनीय दिखाने के लिए अकाउंट ने नई ट्विटर पॉलिसी के माध्यम से वेरिफाइड बैज भी खरीदा है।

Account of @SaffronDiaries

अकाउंट दिसंबर 2019 में बनाया गया, लेकिन पहला ट्वीट 30 दिसंबर 2022 को किया गया । (ट्वीट लिंक)

हालांकि अकाउंट द्वारा किए गए ट्वीट्स की कुल संख्या 8,976 है, लेकिन 30 दिसंबर 2022 से पहले के सभी ट्वीट्स अकाउंट से डिलीट कर दिए गए। नीचे दिया गया ग्राफ @SaffronDiaries के अकाउंट की व्यस्तता को दर्शाता है। ग्राफ में देखा जा सकता है कि 30 दिसंबर 2022 से पहले कोई ट्वीट नहीं किया गया। अकाउंट जनवरी 2023 से काफी एक्टिव रहा।

Engagement of @SaffronDiaries

ये अकाउंट पहले पाकिस्तान के राहिद हामिद (@Rahidhamid1) के नाम से चल रहा था।

@RahidHamid1 से जुड़े ट्वीट को सर्च करने पर अब @SaffronDiaries को टैग करते हुए ट्वीट दिखाई देते हैं, जिससे पता चलता है कि अकाउंट ने अपना यूजरनेम @RahidHamid1 से बदलकर @SaffronDiaries कर दिया है।

Search results of @RahidHamid1

शुरुआत से ही अकाउंट से भारत विरोधी भावनाओं के जरिए फॉलोअर्स को भड़काने की कोशिश की गई। इस अकाउंट के निशाने पर हमेशा भारत रहा। आलोचकों को ध्यान में रखकर कई भारत विरोधी हैशटैग भी चलाये गए। जिनमे #IndianStatesWantFreedom, #Endia2019Highlights, #TrumpSayModiObey, आदि शामिल है। इन हैशटैग से बहुत अधिक घृणास्पद कंटेट फैलाया गया।

@SaffronDiaries ने अपनी पिछली कई पोस्टों में अलगाववादी विचारधारा को भी प्रदर्शित किया। जिसे बाद में हटा दिया गया।

जब हमने अतीत में @RahidHamid1 को टैग करने वाले अकाउंट को सर्च किया तो पता चला कि यह अकाउंट जो अब @SaffronDiaries के नाम से चल रहा है, एक बड़े नेटवर्क का हिस्सा है। @RahidHamid1 पाकिस्तान आईटी सेल के तहत चलने वाले Defenders of Pakistan (DOP) के सदस्यों में से एक है।

Account of @WeDefenders_ tagging @RahidHamid1

@WeDefenders_ जिसने @RahidHamid1 को टैग किया है, वह पाकिस्तान के डिफेंडरों का लीडर है। @Team_DOP अकाउंट ट्विटर से सस्पेंड कर दिया गया है क्योंकि ये अकाउंट ट्विटर नियमों का उल्लंघन कर रहा था।

Account of @WeDefenders_

@Team4PK, ISI_Patriotic, @OfficialDGISPR, @ISITighers, @TeamPakDefence कुछ ऐसे अकाउंट हैं जिनके साथ @HamidRahid1 परस्पर पर जुड़ा रहा।

@SaffronDiaries replying to the Official account of DG ISPR
Followers of @SaffronDiaries

ट्विटर पर सैफरन डायरीज के 2,100 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। अधिकांश फॉलोअर्स पाकिस्तान से हैं और यह देखा जा सकता है कि कई पीटीआई समर्थक भी इस अकाउंट को फॉलो करते हैं। पाकिस्तान से @Azeemkhaddar222, @NiniYmz, शामिल है। जबकि कुछ अकाउंट भारत से हैं जैसे @pitchaijohn1961, @bhomikayrakshak, @SachinGupta (दैनिक भास्कर के पत्रकार) आदि।

अकाउंट से पीटर फ्रेडरिक, अशोक स्वैन, आईएसआई टाइगर्स और कई अन्य लोगों के ट्वीट्स को भी लाइक किया गया, जो अक्सर भारत को निशाना बनाते रहते है।

Tweets Liked by @SaffronDiaries

निष्कर्ष

ट्विटर ब्लूटिक पहले प्रामाणिकता का प्रतीक हुआ करता था, लेकिन अब नई सदस्यता नीति के आगमन के साथ, इसे अधिक विश्वसनीयता हासिल करने के लिए अविश्वसनीय/गलत जानकारी वाले अकाउंट द्वारा एक हथियार के रूप में उपयोग किया जा रहा है। एक भारतीय के रूप में DFRAC टीम एक पाकिस्तानी आईटी सेल के अकाउंट से पर्दा हटाने में सक्षम रही। जो पहले @RahidHamid1 के नाम से जाना जाता था, लेकिन उसने अब  @SaffronDiaries के नाम से एक नई पहचान बनाई है। इसके पीछे उसका उद्देश्य भारत में घृणित और सांप्रदायिक दुष्प्रचार फैलाना है। इन शत्रुतापूर्ण गतिविधियों पर ट्विटर अधिकारियों को अपनी जांच में रखने की आवश्यकता है।

Tagged: