सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक व्यक्ति आयरिश गायक-गीतकार और राजनीतिक कार्यकर्ता ‘बॉब गेल्डोफ’ होने का दावा कर रहा है। साथ ही इंटरनेट और स्मार्टफोन के आगमन की भविष्यवाणी कर रहा है। ये जानकारी धीरे-धीरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही है।
सोशल मीडिया यूजर्स यह भी दावा कर रहे हैं कि 23 साल पहले जब बीबीसी ने उनका इंटरव्यू लिया था, तो उन्होंने जिन भी परिदृश्यों की भविष्यवाणी की थी, वे अब सच साबित हुए हैं।
ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा, “23 साल पहले *बॉब गेल्डोफ़* (पॉप सिंगर) का बीबीसी न्यूज़नाइट ने 1999 में इंटरव्यू लिया था। उस समय यह माना गया था कि यह साक्षात्कार देते समय वह बड़ी बाते कर रहे थे, लेकिन उस समय उन्होंने जो भविष्यवाणी की थी, उसे सुनिए।
Source: Twitter
फैक्ट चेक:
दावे की जांच करने के दौरान, DFRAC टीम ने सबसे पहले यह पता लगाने की कोशिश की कि क्या वह व्यक्ति वास्तव में बॉब गेल्डोफ़ है। टीम ने पाया कि दोनों व्यक्तियों में सिर्फ एक समानता है कि दोनों के बाल कंधे तक हैं, इसके अलावा कोई समानता नहीं है।
फिर टीम ने ऐसे किसी इंटरव्यू की तलाश में बीबीसी पर की-वर्ड्स सर्च किये लेकिन बॉब गेल्डोफ़ का ऐसा कोई इंटरव्यू नहीं मिला। इसके अलावा, हमने वीडियो के अलग-अलग फ्रेम को भी रिवर्स इमेज सर्च किया। ऐसे में टीम को ब्रिटिश लेखक और कॉमेडियन माइकल स्पाइसर के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ऐसा ही वीडियो मिला।
स्पाइसर ने ये वीडियो 3 जनवरी, 2022 को अपलोड किया था। जिसका शीर्षक था: “डेविड बॉवी ने न्यूज़नाइट (1999) पर इंटरनेट के प्रभाव की भविष्यवाणी की।”
Source: Twitter
उनके अकाउंट को चेक करने पर हमने पाया कि ब्रिटिश कॉमेडियन बहुत सारे व्यंग्यात्मक वीडियो बनाते है।
इसके बाद हमने डेविड बॉवी के ओरिजिनल इंटरव्यू को भी सर्च किया। जो यूट्यूब पर अपलोड किया गया था।
निष्कर्ष:
DFRAC टीम की जाँच से यह स्पष्ट है कि वायरल वीडियो बीबीसी के न्यूज़नाइट शो में गायक-गीतकार बॉब गेल्डोफ़ के साक्षात्कार का नहीं है, बल्कि यह डेविड बॉवी के एक इंटरव्यू की नकल मात्र है। इसलिए, सोशल मीडिया यूजर्स का दावा भ्रामक और झूठा है।