सोशल मीडिया साइट्स पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां लोग दावत के लिए एक लंबी मेज पर बैठकर अपने हाथों से खाना खा रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि इसमें ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के कार्यालय के कर्मचारियों को लंदन में प्रधानमंत्री द्वारा आयोजित पारंपरिक पोंगल दावत का जश्न मनाते हुए दिखाया गया है।
कई मीडिया संस्थाओं जैसे Zee News Kannada, The New Indian और India TV के साथ-साथ Times Now ने भी वीडियो को इसी दावे के साथ शेयर किया है। लेकिन बाद में इसे सही कर दिया गया।
इसी तरह कई ट्विटर यूज़र्स ने भी पोंगल लंच के आयोजन के लिए ऋषि सुनक की प्रशंसा करते हुए वीडियो को शेयर किया है।
https://twitter.com/WeekendInvestng/status/1615213417517944832?s=20&t=8m-K78bqCHmwm6sTnZoe5g
फ़ैक्ट चेक:
वायरल दावे का फ़ैक्ट चेक करने के लिए DFRAC की टीम ने सबसे पहले वीडियो को कुछ की-फ़्रेम में कन्वर्ट किया फिर कुछ खास कीवर्ड का उपयोग करके वीडियो को खोजने की कोशिश की। हमें (Tamil culture association) तमिल संस्कृति संघ द्वारा फेसबुक पर अपलोड किए हुआ एक वीडियो मिला।
इसके अलावा, हमें वाटरलू के मेयर डोरोथी मैककेबे द्वारा 15 जनवरी को पोस्ट किया हुआ एक ट्वीट मिला जिसका कैप्शन था- “मनोरंजन, आनंद और स्वादिष्ट भोजन की एक अद्भुत शाम के लिए स्थानीय @waterlootamils समुदाय को धन्यवाद! (हिन्दी अनुवाद)
https://twitter.com/DorothyMcCabe/status/1614495374697238529?s=20&t=xf9ZvH4VfBzcN5nLOaGENA
इसके अलावा हमें ऋषि सुनक का भी एक ट्वीट मिला, जहां उन्होंने पोंगल के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दीं, लेकिन उन्होंने इसके लिए कोई भोजन का आयोजन नहीं किया था।
https://twitter.com/10DowningStreet/status/1614195918177439750?s=20&t=xMI4eeyoSatN95vktCOyzQ
निष्कर्षः
कई मीडिया संस्थाओं और सोशल मीडिया यूज़र्स द्वारा किया गया दावा गलत है, क्योंकि ऋषि सुनक ने पोंगल के अवसर पर किसी भी भोज का आयोजन नहीं किया था।