सोशल मीडिया पर लव जिहाद के एक मामले पर दावा जमकर वायरल हो रहा है। यूजर्स दावा कर रहे हैं कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक मुस्लिम शख्स मोहम्मद आलम ने हिन्दू युवती से अनुज प्रताप सिंह बनकर शादी की। जब मुस्लिम शख्स की पोल खुली तो वह पीड़िता के साथ सामूहिक रेप किया, फिर गोली चलवाई और अब तेजाब फेंकने की बात कर रहा है।
इस पोस्ट को शेयर करते हुए अनुराग चड्ढा नाम के वेरीफाइड यूजर ने लिखा- “अनुज प्रताप सिंह बनकर शादी की, जब असलियत पता चली तो मोहम्मद आलम ने 21 वर्षीय लड़की का सामूहिक रेप किया, वीडियो बनाया और जब लड़की ने विरोध किया तो गोली चलवा दी, इतने पर भी जब उसका मन नहीं भरा तो अब एसिड फेंकने की बात कर रहा है। घटना प्रयागराज की लेकिन मॉडल पूरे भारत में मशहूर।”
वहीं कई अन्य यूजर्स भी इस दावे को शेयर कर रहे हैं।
फैक्ट चेकः
वायरल दावे की सत्यता की जांच के लिए DFRAC की टीम ने सिंपल सर्च किया। हमें प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट का एक ट्वीट मिला। इस ट्वीट में घटना के संदर्भ में विवरण दिया गया है। पुलिस ने बताया कि इन आरोपों के संदर्भ में कैंट थाना पुलिस ने जांच की। पुलिस को मिले विवाह प्रमाण पत्र में लड़के का नाम मोहम्मद आलम पुत्र मोहम्मद मुस्लिम लिखा गया है, वहीं लड़की का नाम पल्लवी सिंह पुत्री बमबहादुर सिंह लिखा हुआ है। पुलिस की जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि धर्म छिपाकर विवाह नहीं किया गया था।
इसके अलावा पीड़िता द्वारा सामूहिक दुष्कर्ष के आरोपों की जब जांच की गई तो पीड़िता ने पुलिस और न्यायालय के समक्ष ऐसा कोई अपराध नहीं होने का बयान दिया था। इसके अलावा पीड़िता ने मुकदमे में कोई कार्रवाई होने के लिए एक शपथ पत्र भी दिया था। पुलिस ने यह भी बताया है कि पीड़िता का उनके पति के साथ विवाद न्यायालय में विचाराधीन है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक के दौरान प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट के ट्वीटर हैंडल पर मिले स्पष्टीकरण से साफ है कि वायरल दावा गलत है।