सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दो साधु बर्फीले तूफान में साधना कर रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि यह साधु शिव साधना कर रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए मीनाक्षी जोशी नाम की वेरीफाइड यूजर ने लिखा- “शून्य से कम तापमान में शिव साधना🙏ॐ नमः शिवाय”
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- “-15 डिग्री तापमान में समय रात्रि 3:00 बजे केदारनाथ धाम मैं हो रही बर्फ की बारिश के बीच परमपिता शिव की आराधना में लीन साधु इसका नाम है भक्ति जहां भक्ति होती है वहां शक्ति होती है जे हो बाबा की”
वहीं कई अन्य यूजर्स भी इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं।
फैक्ट चेकः
वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए DFRAC की टीम ने वीडियो को कुछ फ्रेम्स में कन्वर्ट किया। हमने पाया कि कि इस वीडियो को वानप्रस्थ Vanprastha नामक यूजर द्वारा 24 दिसंबर 2020 को ट्विट किया गया था। उन्होंने लिखा- “आसन सिद्धि से शीत और उष्ण के द्वंद समाप्त हो जाते हैं- महृषि पतंजलि के इस कथन का साक्षात प्रमाण ये योगी साधु हैं जो केदारनाथ में बर्फ में बैठकर ध्यान मग्न हैं। @HinduEcosystem_ #GreatHinduYogis”
वहीं हमें यह वीडियो यूट्यूब पर भी मिला। जिसे Divine Uttarakhand नामक चैनल पर 29 दिसंबर 2020 को अपलोड किया गया था।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो 2 साल पुराना है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा भ्रामक है।