भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 7 सेकंड की एक वीडियो क्लिप शेयर कर लिखा कि अब इनको पुजारियों से भी तकलीफ़ है…
Source: Twitter
इस वीडियो क्लिप में राहुल गांधी यह कहते हुए सुना जा सकता है कि और ये देश तपस्वियों का है। ये देश पुजारियों का नहीं है। रियालिटी इस देश की ये है।
फैक्ट चेक:
अमित मालवीय द्वारा शेयर की गई वीडियो क्लिप की जांच के लिए DFRAC टीम ने राहुल गांधी के इस बयान से जुड़े वीडियो को सर्च किया। इस दौरान हमें कांग्रेस नेता श्रीनीवास बीवी द्वारा पोस्ट किया गया ऐसा ही एक वीडियो मिला। जिसमे अमित मालवीय द्वारा शेयर की गई वीडियो क्लिप के साथ राहुल गांधी के पूरे बयान का भी एक अन्य वीडियो है।
इस वीडियो को पोस्ट कर श्रीनीवास ने अमित मालवीय को जवाब दिया – क्या फिजूल जिंदगी है न Malware तुम्हारी? सुबह उठो वीडियो छांटो, फिर उसे आधा अधूरा काटो और शहंशाह को खुश करने सारा दिन फैलाओ..
Source: Twitter
श्रीनीवास द्वारा शेयर किया गए वीडियो में राहुल गांधी को आगे यह कहते हुए सुना जा सकता है कि बीजेपी कहती है, आरएसएस कहती है नहीं भैया तपस्या की कोई रेस्पेक्ट नहीं होनी चाहिए। जो हमारी पूजा करेगा। उसकी रेस्पेक्ट होगी। अब आप इस फ्रेमवर्क से नोटबंदी को देखिये। क्या नोटबंदी ने हिंदुस्तान के गरीब की तपस्या की रेस्पेक्ट की। वो तपस्या पर आक्रमण था। उसका मेसेज था – किसान से, मजदूर से, छोटे व्यापारी से, भैया तू जितनी तपस्या करनी है तू कर ले, कुछ फर्क नहीं पड़ेगा। जला दे। बीजेपी-आरएसएस इस देश को फोर्स पुजा की और ले जा रहे है। धन का प्रयोग कर के, इंस्टीट्यूशन को केप्चर करके, लोगों को डरा के, आप लोगों को डरा के, वो आप से कह रहे भैया तपस्या मत करो, आप से कह रहे है आपकी जो तपस्या है जो सच्चाई मतलब आपकी टेलीविज़न स्क्रीन पर डाली है वो मत करो, मार देंगे! हमारी पुजा करो। इसलिए प्रधानमंत्रीजी आपके सामने नहीं आ सकते। क्योंकि उसमे आपकी तपस्या की झलक दिख जाएगी। कहीं न कहीं से कोई सवाल पूछ जाएगा। तो ये लड़ाई पुजा और तपस्या के बीच है। हमारा संगठन तपस्या का है।
निष्कर्ष:
कांग्रेस नेता श्रीनीवास द्वारा शेयर किए गए वीडियो को देख और सुन कर स्पष्ट हो जाता है कि बीजेपी नेता अमित मालवीय द्वारा शेयर की गई वीडियो क्लिप भ्रामक है। क्योंकि वीडियो क्लिप में राहुल गांधी के बयान एक छोटे से अंश को दिखाया गया है।