
एक यूजर ने वीडियो क्लिप को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा कि आगे से हट जा…. मैं “कैमरे” में नहीं दिखूँगा? सन्दीप जी……? राहुल गांधी जी आपको ही आगे से हटा रहे हैं ना @ActivistSandeep

Source: Twitter

Source: Twitter
इसके अलावा कई अन्य यूजर ने भी मिलते-जुलते केप्शन के साथ शेयर किया है। जिसे यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।
फैक्ट चेक:
वायरल दावे की जांच के लिए DFRAC टीम ने वीडियो को InVID टूल की मदद से कीफ्रेम में बदला। इस दौरान हमें कांग्रेस नेता संदीप सिंह के ट्विटर अकाउंट पर ऐसा ही वीडियो मिला।
वीडियो को शेयर कर उन्होने लिखा -‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान का वीडियो शेयर किया था। संदीप सिंह ने लिखा था कि राहुल गांधी जी के साथ कदम से कदम मिलाने का आज अवसर प्राप्त हुआ। नफरत के खिलाफ लड़ाई में हम सब एक है – मोदी जी को मिलकर हराएंगे।

Source: Twitter
वीडियो में देखा जा सकता है कि संदीप सिंह यात्रा में राहुल गांधी के साथ बातें करते हुए चलते दिखाई दे रहे है। अचानक वह दाएं देखते है और चलते हुए राहुल गांधी के सामने आ जाते है। राहुल टकराने से बचने के लिए संदीप को अपने से थोड़ा दूर कर देते है।
निष्कर्ष:
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो क्लिप को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। क्योंकि राहुल गांधी ने कैमरे के सामने आने से नहीं बल्कि आपस में टकराने से बचने के लिए संदीप सिंह को अपने से दूर किया।