सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर यूज़र्स द्वारा सुशांत सिंह राजपूत (SSR) का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया जा रहा है। स्क्रीनशॉट SSR के ऑफ़िशियल अकाउंट से किए गए ट्वीट जैसा लगता है।
इस स्क्रीनशॉट में कहा गया है,“किसी पर भरोसा करना मुश्किल है, खासकर जब आप जिस पर सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं, वो आपको धोखा दे देता है… !! #politicsofcinema।” (हिन्दी अनुवाद)
सोशल मीडिया यूज़र्स स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे हैं और उनके प्रति हमदर्दी का इज़हार कर रहे हैं।
इस स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए एक यूज़र ने लिखा,“#BoycottPathaan #DeepikaPadukone & #ShahRukhKhan #BoycottbollywoodCompletely यही कारण है #SushantMonth #Countdown2SushantDay.”
फ़ैक्ट चेक
वायरल स्क्रीनशॉट की पड़ताल के लिए DFRAC टीम ने कुछ की-वर्ड्स की मदद से इंटरनेट पर सर्च किया। हमें कहीं भी ऐसा कोई ट्वीट नहीं मिला, क्योंकि उनके आत्महत्या के मामले की तहक़ीक़ात की गई थी और अगर ऐसा होता तो ये मेनस्ट्रीम की मीडिया में होता।
ग़ौरतलब है कि सुशांत सिंह ने 14 जून, 2020 को आत्महत्या कर ली थी, लेकिन स्क्रीनशॉट पर नज़र आ रही तारीख़ 26 मई, 2015 है।
निष्कर्ष:
वायरल हो रहा स्क्रीनशॉट फर्ज़ी है और इसका शुसांत सिंह राजपूत (SSR) आत्महत्या मामले से कोई संबंध नहीं है।