सोशल मीडिया के सभी प्लेफॉर्म्स पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स को स्कूल में देवी सरस्वती के तैलचित्र पर लात मारकर अपमान करते देखा जा सकता है। सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि आरोपी युवक मुस्लिम है। यूजर्स आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस से गुहार लगा रहे हैं।
इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा- “इस वीडियो को इतना RT करो कि ये मुस्लिम सूवर जहां भी हो पकड़ा जाए😡😡 #ViralVideo”। इस पोस्ट को 2600 लाइक और करीब 2606 रिट्वीट मिले हैं। वहीं लगभग 76000 लोगों ने इस ट्वीट को देखा है।
इस ट्वीट का वेब आर्काईव यहां दिया जा रहा है।
इस वीडियो को कई अन्य यूजर्स पोस्ट कर रहे हैं। इन यूजर्स में से कई ने इसे जातिवादी घटना करार दिया, तो वहीं कुछ यूजर्स ने इस कृत्य को स्कूल के ही शिक्षक द्वारा किए जाने का दावा किया है।
फैक्ट चेकः
वायरल हो रहे वीडियो की पड़ताल के लिए DFRAC की टीम ने सबसे पहले वीडियो को कई फ्रेम्स में कन्वर्ट किया। इसके बाद रिवर्स सर्च किया। हमें ‘आज तक’ पर प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना गुजरात के छोटा उदयपुर के क्वांट तहसील स्थित सरकारी स्कूल की है। आरोपी युवक का नाम योगेश है और वह स्कूल में पदस्थ टीचर है। उसने नशे की हालत में स्कूल में तोड़ फोड़ की। इस दौरान उसने देवी सरस्वती का भी अपमान किया था। घटना कुछ दिन पुरानी है। इस घटना के बाद पुलिस आरोपी योगेश की तलाश कर रही हैं।
वहीं ‘इंडिया टीवी’ के वेबसाइट पर इस घटना के संदर्भ में प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि आरोपी युवक का नाम योगेश है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि आरोपी युवक का नाम योगेश है। वह मुस्लिम नहीं है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा गलत है।