सोशल मीडिया पर एक फोटो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पहाड़ी पर गाड़ियों की लंबी लाइनें लगी है। सोशल मीडिया यूजर्स इस फोटो को शेयर करके दावा कर रहे हैं कि यह फोटो हिमाचल प्रदेश के मनाली का है, जहां नए साल का जश्न मनाने जा रहे लोगों की भारी भीड़ की वजह से लंबा जाम लग गया है।
इस फोटो को शेयर करते हुए Dr. Ranjit Kumar Singh, IAS नामक यूजर ने लिखा- “Good Morning friends. Solang Nala Manali these days. Tourists thronging to see the snow” जिसका हिन्दी अनुवाद है- “सुप्रभात दोस्तो। सोलंग नाला मनाली इन दिनों। बर्फ देखने के लिए सैलानियों का तांता लगा रहा” है।
Dr. Ranjit Kumar Singh, IAS के ट्विटर बायो के मुताबिक, वह बिहार के पंचायती राज विभाग के डायरेक्टर हैं। इसके अलावा उन्होंने खुद के बारे में बिहार का प्राइमरी एजुकेशन- डायरेक्टर और सीतामढ़ी जिले का कलेक्टर भी बताया है।
वहीं इस फोटो को विपुल कश्यप नाम के वेरीफाइड यूजर ने भी शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन दिया- “कुछ नहीं बस मनाली जाने वालो का जाम है। कल से लेके अब तक 20 हजार गाडियां अटल टनल से निकली हैं”। विपुल के बायो के मुताबिक वह @ANI के खेल संवाददाता हैं।
इस फोटो को ऋषि बागरी नाम के वेरीफाइड यूजर ने भी शेयर किया है। जिसका आर्काईव लिंक यहां दिया जा रहा है।
फैक्ट चेकः
वायरल फोटो का फैक्ट चेक करने के लिए DFRAC की टीम ने फोटो को रिवर्स सर्च किया। हमें theyashhanda नामक इंस्टाग्राम यूजर का एक पोस्ट मिला। इस पोस्ट में वायरल फोटो को देखा जा सकता है। इस पोस्ट को theyashhanda ने 27 जनवरी 2022 को पोस्ट किया था।
वहीं एबीपी न्यूज ने इस फोटो के संदर्भ में मनाली के डीएसपी हेम राज वर्मा का एक बयान प्रकाशित किया है। “डीएसपी एमराज वर्मा ने बताया कि वायरल हो रही तस्वीर पुरानी है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर मनाली से रोहतांग जाने वाली सड़क की है।”
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल फोटो पुरानी है। इसलिए सोशल मीडिया का दावा गलत है।