बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की आगामी फिल्म ‘पठान’ अपने गाने बेशर्म को लेकर विवादों में है। फिल्म में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के भगवा कॉस्टयूम पहनने का विरोध किया जा रहा है।
इसी बीच ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो एक ट्रेन के अंदर का है। जिसमे देखा जा सकता है कि एक साड़ी पहनी हुई महिला एक टोपी पहने हुए युवक को थप्पड़ मार रही है, उसके बाल खींच रही है और उसे अपने पैरों को छूकर माफी मांगने के लिए बाध्य भी कर रही है।
इस वीडियो को सुदर्शन न्यूज़ चैनल के एडिटर सुरेश चव्हाणके ने ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होने वीडियो को केप्शन देते हुए लिखा कि और पठान को भगवा रंग का प्रसाद मिल गया…
इसके अलावा कई अन्य यूजर ने भी इसी केप्शन के साथ इस वीडियो को शेयर किया। जिसे यहां पर देखा जा सकता है।
फैक्ट चेक:
वायरल वीडियो की जांच के लिए DFRAC टीम ने सबसे पहले वीडियो को InVID टूल की मदद से कीफ्रेम में बदला और सभी कीफ्रेम को अलग-अलग रिवर्स सर्च करने वायरल वीडियो का स्क्रीन ग्रेब हमें द वायर की रिपोर्ट मे मिला।
रिपोर्ट के अनुसार, वायरल वीडियो 18 अक्टूबर 2021 का है। वीडियो में दिखाई दे रही महिला हिंदुवादी नेता मधु शर्मा है। रेलवे कोच गैलरी से गुजरते समय कथित तौर पर धक्का लग जाने के कारण मुस्लिम युवक की पिटाई की थी।
निष्कर्ष:
अत: DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया है। क्योंकि वीडियो का पठान फिल्म से कोई सबंध नहीं है।