Home / Misleading / नेपाल भूकंप के नाम से वायरल हो रहा पुराना वीडियो- पढ़िए ये फैक्ट चेक

नेपाल भूकंप के नाम से वायरल हो रहा पुराना वीडियो- पढ़िए ये फैक्ट चेक

28 दिसंबर को नेपाल में 4.7 और 5.3 तीव्रता के दो भूकंप आए। जबकि अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। 

ट्विटर पर एक उपयोगकर्ता ने ट्यूमर का वीडियो साझा किया और लिखा, “नेपाल में शक्तिशाली #भूकंप, मुझे उम्मीद है कि नेपाल के लोगों को कोई नुकसान नहीं हुआ है, मैं सभी के ठीक होने की प्रार्थना करता हूं। .. @EONIndia।

Source: Twitter

कई अन्य लोगों ने भी सोशल मीडिया पर समान दावों के साथ वीडियो साझा किया।

तथ्यों की जांच:

वायरल दावे की पड़ताल करने के लिए हमने वीडियो को रिवर्स सर्च किया और पाया कि यही वीडियो वाइल्ड फिल्म्स इंडिया के यूट्यूब चैनल पर 13 अप्रैल, 2020 को अपलोड किया गया था। यही वीडियो कुछ साल पहले वायरल हुआ था।

Nepal Earthquake CCTV footage from Darbar Marg, Kathmandu 25 April 2015

निष्कर्ष:

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो पुराना और साल 2020 का है। इसलिए भ्रामक है।

Tagged: