सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि ई कॉमर्स कंपनी एमजॉन सभी प्रकार के प्रोडक्ट्स के साथ-साथ अब गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड भी बेच रही है।
यूट्यूब पर Gadgets Unfolded नाम के एक यूजर ने यह दावा करते हुए वीडियो शेयर किया है और डिस्क्रिप्शन में लिखा है- “Amazon Sells Girlfriend and boyfriend!!! AMAZON DATING APP इस वीडियो में मैं एमज़ाॅन सेलिंग ऐप और साइट के बारे में बात करूंगा जो गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड भी बेचता है। #shorts #tech #gadgetsunfolded
🔴Amazon Sells Girlfriend and boyfriend!!!😱😁
वहीं Vatsul Rathode नाम से एक अन्य यूट्यूबर ने भी वीडियो को इसी दावे के साथ अपलोड किया है।
Amazon Selling Boyfriend Or Girlfriend | #amazon #dating #streetfoodindia #youtube #shorts
फैक्ट चेकः
वायरल दावे की जांच करने के लिए DFRAC की टीम ने “Amazon Dating” नामक साइट की पड़ताल की, जहां प्रेमी और प्रेमिका की कई तस्वीरें मिली, जिन्हें कोई भी खरीद सकता है। आगे की जांच करने के लिए टीम ने एक व्यक्ति को खरीदने की कोशिश की, फिर हमने उस व्यक्ति को क्रेट में रखा और डिलीवरी के लिए समय और दिन का चयन किया, जिसके फौरन बाद बिना किसी लॉगइन के विवरण और पैसे के लिए ऑर्डर का विकल्प आ गया।
इसके बारे में और जानने के लिए साइट के सेक्शन में गए तो हमनें पाया कि यह एक मज़ाकिया साइट है जो क्रिएटिव जोड़ी Ani Acopian और Suzy Shinn द्वारा Morgan Gruer की मदद से Thinko द्वारा बनाई गई है।
इसका आलावा हमें इंस्टाग्राम अकाउंट भी मिला जो यहां भी खुद को पैरोडी अकाउंट के रूप में बताता है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि एमज़ाॅन डेटिंग साइट द्वारा बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड बेचने का दावा भ्रामक है।