Home / Misleading / फ़ैक्ट चेक: नेपाल में आए भूकंप के दावे के साथ भ्रामक वीडियो वायरल 

फ़ैक्ट चेक: नेपाल में आए भूकंप के दावे के साथ भ्रामक वीडियो वायरल 

उत्तराखंड के ज़िला उत्तरकाशी से लेकर पड़ोसी देश नेपाल के ज़िला बागलुंग तक, 27-28 दिसंबर को आधी रात के बाद लगभग सवा दो घंटे में भूकंप के चार झटके महसूस किेये गए। भूकंप सोशल मीडिया यूज़र्स के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है और इस दौरान कई यूज़र्स तरह तरह के वीडियोज़ और विज़ुअल्स शेयर कर रहे हैं। 

सोहिनी सरकार एफ़सी नामक यूज़र ने एक वीडियो ट्वीट कर लिखा,“#नेपाल में शक्तिशाली #भूकंप, मुझे उम्मीद है कि नेपाल के लोगों को कोई नुकसान नहीं हुआ है, मैं सभी के स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। Hindus” ( हिन्दी अनुवाद) 

इसी तरह अन्य यूज़र ने भी नेपाल में आए भूकंप के संदर्भ में इस वीडियो को शेयर किया है। 

फ़ैक्ट चेक 

वायरल वीडियो का फ़ैक्ट चेक करने के लिए DFRAC टीम ने वीडियो को पहले अलग अलग की-फ़्रेम में कनवर्ट किया। फिर उन्हें रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान हमने पाया कि वायरल वीडियो, तीन अलग अलग वीडियो क्लिप को मिलाकर बनाया गया है। पहला हिस्सा जिसमें दो लेन के रोड पर सफ़ेद कार नज़र आ रही है वो पेरू का है। वेबसाइट lapresse.ca के अनुसार पेरू में मई 2022 को  7.2 तीव्रता के साथ भूकंप आया था, जिसमें कोई हताहत की ख़बर नहीं थी। 

lapresse.ca

ट्विटर पर Earth42morrow नामक यूज़र ने भी इस वीडियो को पेरू में आए भूकंप के दावे के साथ शेयर किया है। 

Tweet Link

वहीं दूसरे हिस्से की वीडियो क्लिप पुरानी है, जिसे नवंबर 2021 में इक्वाडोर की राजधानी क्विटो शहर में आए भूकंप के दावे के साथ शेयर किया गया है। 

Facebook Post Link

वायरल वीडियो के तीसरे हिस्से की क्लिप के ऑरिजिनल सोर्स को हमारी टीम जानने के लिए प्रयासरत है, ऑरिजिनल सोर्स के पता चलते ही स्टोरी अपडेट कर दी जाएगी।

निष्कर्ष:

DFRAC के इस फ़ैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो 27-28 दिसंबर को आए भूकंप का नहीं है, इसलिए यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा वीडियो भ्रामक है। 

Tagged: