सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है। इस वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि “छत्तीसगढ़ में केला खाने से दुर्गा जी बीमार” हो गई हैं। इस पोस्ट के साथ ‘न्यूज-18 इंडिया’ के एक ट्वीट का स्क्रीन शॉट शेयर किया जा रहा है। इस स्क्रीन शॉट में लिखा है- “छत्तीसगढ़ में केला खाने से दुर्गा जी बिमार, भक्तों में छाया शोक”
इस स्क्रीन शॉट को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा- “छत्तीसगढ़ में केला खाने से दुर्गा जी बीमार, भक्तों में आया शोक…🤔🤔”
वहीं कई अन्य यूजर भी इस स्क्रीन शॉट को ऐसे ही कैप्शन के साथ शेयर कर रहे हैं।
फैक्ट चेकः
वायरल वीडियो का फैक्ट चेक करने के लिए DFRAC की टीम ने गूगल पर कुछ कीवर्ड्स सर्च किया। हमें मुख्यधारा की मीडिया द्वारा प्रकाशित ऐसी कोई खबर नहीं मिली। इसके बाद हमारी टीम ने ‘न्यूज-18 इंडिया’ के वेबसाइट और सोशल मीडिया अकाउंट्स पर किए गए ट्वीट्स की जांच की। हमें वेबसाइट पर ना तो ऐसी कोई न्यूज प्रकाशित मिली और ना ही इस संदर्भ में कोई ट्वीट मिला।
वहीं वायरल स्क्रीन शॉट की बारीकी से जांच करने पर यह पाया गया है कि स्क्रीन शॉट में लिखे गए शब्दों का एलाइनमेंट ठीक नहीं है और कई शब्दों की स्पिलिंग भी गलत है। जिसे यहां देखा जा सकता है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल स्क्रीन शॉट एडिटेड है। इसके अलावा जिस घटना का जिक्र किया जा रहा है वह भी गलत है, क्योंकि मुख्यधारा की मीडिया और छत्तीसगढ़ के लोकल समाचार पत्रों की वेबसाइट पर भी ऐसा कोई न्यूज प्रकाशित नहीं मिला। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा गलत है।