अभिनेता शाहरुख खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शाहरुख खान एक इवेंट में एंट्री करते नजर आ रहे हैं और बड़ी संख्या में फैंस उनका स्वागत करते हुए चीयर करते नजर आ रहे हैं. इसे इस दावे के साथ शेयर किया गया है कि इसमें कतर फीफा वर्ल्ड कप में शाहरुख खान की ग्रैंड एंट्री को दिखाया गया है।
ट्विटर पर एक यूजर लिखता है, “ क़तर में फीफा वर्ल्ड कप के बाद एक कार्यक्रम में पहुंचे शाहरुख खान की एंट्री कुछ इस तरह हुई.. मिडल ईस्ट के सभी देशों में @iamsrkकी ज़बरदस्त फैन फॉलोइंग है… #KingKhan #ShahRukhKhan #FIFAWorldCup #Qatar2022.’
स्रोत: Twitter
फैक्ट चेक:
जैसे ही अभिनेता शाहरुख खान अपनी कार से उतरकर स्टेज पर पहुंचते हैं, डीएफआरएसी की टीम को बैकग्राउंड में ‘कल्याण ज्वेलर्स’ का साइन मिलता है।
आगे की जांच पर, हमने कुछ कीवर्ड का उपयोग किया और इस वीडियो को 20 मई 2018 को Qbiz Events के आधिकारिक YouTube चैनल पर पाया
स्रोत: YouTube
वीडियो के डिस्क्रिप्शन के मुताबिक, शाहरुख खान ने कतर के दोहा में ‘कल्याण ज्वेलर्स’ की ओपनिंग के लिए ग्रैंड एंट्री की थी. शाहरुख खान दोहा में नए ‘कल्याण ज्वेलर्स आउटलेट’ का उद्घाटन करने के लिए सैकड़ों प्रशंसकों के बीच मंच पर पहुंचे।
निष्कर्ष:
हमारी टीम की जांच के माध्यम से हमने पाया:
- वीडियो दोहा का है जहां नए ‘कल्याण ज्वेलर्स’ का उद्घाटन हुआ था
- वीडियो हाल के दिनों का नहीं बल्कि साल 2018 का है।
दावे की समीक्षा: कतर फीफा वर्ल्ड कप में शाहरुख खान की एंट्री का वीडियो हुआ वायरल
दावा किया गया: सोशल मीडिया यूजर्स
फैक्ट चेक: भ्रामक