सोशल मीडिया पर एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर किया जा रहा है। इस फोटो में एक बच्चे को अपनी मां के साथ देखा जा सकता है। इस फोटो को शेयर करने वाले यूजर्स दावा कर रहे हैं कि इस फोटो में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी अपनी मां के साथ हैं। यूजर्स इस फोटो को अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन का फोटो बता रहे हैं।
इस फोटो को शेयर करते हुए नवनीत राणा नाम के यूजर ने लिखा- “अटल बिहारी बाजपेयी जी अपनी माँ के गोद में. अब नही बोलोगे नाइस पिक??” इस फोटो को 16000 से ज्यादा लाइक्स और 1400 से ज्यादा रिट्वीट किया गया है। इस ट्वीट को करीब 3 लाख लोगों ने देखा है।
फैक्ट चेकः
वायरल फोटो का जब DFRAC की टीम ने फैक्ट चेक किया तो परिणाम सामने आया कि यह फोटो इससे पहले 2018 में भी अटल बिहारी वाजपेयी का बताकर वायरल किया गया था। इन पोस्टों को यहां देखा जा सकता है।
वहीं वायरल फोटो को रिवर्स सर्च करने पर हमें रानू शंकर नाम के यूजर द्वारा किया गया एक फेसबुक पोस्ट मिला। इस पोस्ट में वायरल फोटो को शेयर करते हुए रानू शंकर ने लिखा- “#रानू नीलम शंकर अपने #मां स्वर्गीय #नीलम शंकर के गोद में!! (1977_78)”
13 फरवरी 2022 को रानू शंकर ने वायरल फोटो को पोस्ट करते हुए लिखा- “#हमारी_पूज्यनीय_माता_ज़ी_स्वर्गीय_नीलम_शंकर”। इसके अलावा रानू शंकर ने इस फोटो को इससे पहले भी 2018 में पोस्ट किया था।
वहीं गूगल पर कुछ कीवर्ड्स सर्च करने पर हमें कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, जिसमें रानू शंकर ने इस फोटो को अपनी मां का फोटो बताया है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल फोटो अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की फोटो नहीं है, इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा गलत है।