
सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो और उनका पूरा परिवार वर्ल्ड कप 2022 के लिए अर्जेंटीना का समर्थन कर रहे हैं।
Thapa Kusum नाम की यूजर ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “#CristianoRonaldo मेरा बेटा मेसी का फैन है, मेरी पत्नी अर्जेंटीना से है,और मैं भी मेसी का फैन हूं। इसलिए हमारा पूरा रोनाल्डो परिवार विश्व कप 2022 के लिए अर्जेंटीना का समर्थन करता है।

Source: Twitter
इस बीच कई अन्य सोशल मीडिया यूजर्स भी इसी तरह का दावा शेयर कर रहे हैं।
Source: Twitter
Source: Twitter

Source: Facebook

Source: Facebook

Source: Facebook
फैक्ट चेकः
वायरल तस्वीर की हक़ीक़त जानने के लिए DFRAC की टीम ने वायरल तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च किया जिस पर हमें ऐसी ही एक तस्वीर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिली जिसे रोनाल्डो ने 15 अक्टूबर, 2020 को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया था।

Source: Instagram
कैप्शन में लिखा था – “ऐसा लगता है जैसे आप वहां हैं! चलो, माल्टा! फोर्स पुर्तगाल #todosportugal” ( हिन्दी अनुवाद)
असली तस्वीर में मेसी की तस्वीर के बजाय टेलीविजन स्क्रीन पर एक स्टेडियम की तस्वीर देखी जा सकती है। हम असली और एडिट की हुई तस्वीर को और अधिक स्पष्ट करने के लिए एक कोलाज दे रहे हैं।

क्रिस्टियानो रोनाल्डो मैदान पर खेलने के बजाय वर्चुअल रूप से अपनी टीम का समर्थन करते हैं.
इस पर रिसर्च करने पर हमें BBC की एक रिपोर्ट मिली जिसे 15 अक्टूबर, 2020 को पोस्ट किया गया था। रिपोर्ट में उल्लेख किया गया था कि रोनाल्डो यूईएफए नेशंस लीग के दौरान कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद आइसोलेशन में थे।

Source: BBC
निष्कर्षः
DFRAC के इस फैक्ट चेक से साफ है कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो और उनके पूरे परिवार की मेसी और अर्जेंटीना का समर्थन करने वाली वायरल तस्वीर झूठी है, क्योंकि रोनाल्डो पुर्तगाल का समर्थन कर रहे थे । इसलिए सोशल मीडिया यूज़र्रस द्वारा किया गया दावा फेक है।