फीफा वर्ल्ड कप-2022 के फाइनल में फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। 3-3 की बराबरी पर मैच छुटने के बाद पेनाल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना ने 4-2 से फ्रांस को हराकर फाइनल जीत लिया। 1986 के बाद अर्जेंटीना ने लियोनेल मेसी की कप्तानी में फीफा वर्ल्ड कप अपने नाम किया है।
वहीं इस मैच में फ्रांस के खिलाड़ी किलियन एम्बापे की जमकर तारीफ हो रही है। एम्बापे ने गोल की हैट्रिक लगाकर मैच में रोमांच पैदा किया और अपनी टीम फ्रांस को जीताने की पूरी कोशिश की, लेकिन वह नाकाम रहे।
इस बीच सोशल मीडिया पर एम्बापे को लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स एम्बापे को मुस्लिम बता रहे हैं। Hend F Q (@LadyVelvet_HFQ) नाम की वेरीफाइड यूजर ने फ्रांस के मुस्लिम खिलाड़ियों को सूची पोस्ट की, जिसमें उन्होंने एम्बापे का नाम भी लिखा है।
वहीं कई अन्य यूजर्स भी एम्बापे को मुस्लिम बता रहे हैं।
फैक्ट चेकः
किलियन एम्बापे के मुस्लिम होने के दावे की पड़ताल के लिए DFRAC की टीम ने गूगल पर सिंपल सर्च किया। हमें एम्बापे का विकिपीडिया पेज मिला। इस पेज पर दी गई जानकारी के मुताबिक एम्बापे क्रिश्चियन धर्म को मानते हैं।
इसके अलावा सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूली बच्चों द्वारा धर्म से संबंधित पूछे गये सवाल पर एम्बापे ने खुद को क्रिश्चियन बताया है।
वही sportsmanor.com की रिपोर्ट के मुताबिक एम्बापे का धर्म क्रिश्चियन है। इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि एम्बापे की माँ फायजा लामिरी मूल रूप से अल्जीरिया की रहने वाली हैं और वह मुस्लिम हैं।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि फ्रांस के फुटबॉल खिलाड़ी किलियन एम्बापे का धर्म क्रिश्चियन है। हालांकि उनकी माँ अल्जीरिया मूल की रहने वाली हैं और वह मुस्लिम हैं। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया जा रहा दावा गलत है।