अरूणाचल प्रदेश के तवांग में 9 दिसंबर को भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प हुई है। यह झड़प तब हुई जब चीनी सैनिक घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। इस झड़प के बाद सोशल मीडिया पर कई भ्रामक वीडियो और फोटो शेयर किए जाने लगे हैं। इस बीच बीजेपी के गोरखपुर से सांसद रवि किशन ने एक फोटो पोस्ट किया है।
रवि किशन ने इस फोटो को पोस्ट करते हुए लिखा- “अरुणाचल प्रदेश से चीनी सैनिकों की धुलाई की खबरें आ रही हैं.. जय हिंद की सेना”। रवि किशन के पोस्ट का आर्काईव लिंक यहां दिया जा रहा है।
फैक्ट चेकः
रवि किशन द्वारा पोस्ट किए गए फोटो का फैक्ट चेक करने के लिए जब DFRAC की टीम ने रिवर्स सर्च किया तो हमें एक PAKISTAN MILITARY REVIEW का एक ब्लॉग मिला। इस ब्लॉग में उस फोटो को प्रकाशित किया गया है। इस ब्लॉग में दी गई जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान-चीन संयुक्त सैन्य अभ्यास YouYI-IV सोमवार को झेलम के पास शुरू हुआ।
वहीं हमें https://mavink.com पर वायरल फोटो के साथ प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट के मुताबिक- “पाकिस्तान और चीन सेना के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास हुआ है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि यह अभ्यास श्रृंखला में चौथा है जिसमें दोनों पक्षों के विशेष बल भाग लेंगे। एक्सरसाइज यूवाईआई-IV दोनों सेनाओं के बीच ब्रिगेड स्तर का संयुक्त अभ्यास है।”
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि बीजेपी सांसद रवि किशन ने जो फोटो पोस्ट किया था, वह तवांग में भारतीय सेना के जवानों का नहीं है, बल्कि यह फोटो 2011 में हुए पाकिस्तान और चीन के जवानों के बीच सैन्य अभ्यास का है।