भारत और चीन के सैनिकों के बीच अरूणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में 9 दिसंबर को झड़प हुई है। इस झड़प में दोनों देशों के कुछ जवानों को हल्की चोटें आई हैं। वहीं इस झड़प के बाद सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिन्हें तवांग में चीन और भारत की सेनाओं के बीच झड़प का बताकर शेयर किया जा रहा है।
वायरल वीडियो-1-
सोशल मीडिया यूजर्स एक वीडियो को शेयर कर रहे हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि दोनों देशों की सेना के जवानों के बीच झड़प हो रही है। एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- “पूरा वीडियो… अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प”
वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए एक अन्य यूजर ने लिखा- “अरूणाचल प्रदेश: तवांग सेक्टर में LAC पर भारत-चीनी सैनिकों के बीच झड़प. PLA के 300 से ज्यादा जवानों ने तवांग सेक्टर की पहाड़ी पर बनी भारतीय चौकी को कब्जाने की कोशिश की, लेकिन वहां उपस्थित मां भारती के लालों ने चीन के नापाक इरादों को ध्वस्त कर दिया तथा उन पर टूट पड़े और खदेड़ दिया”
वायरल वीडियो-2-
वहीं सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि भारत और चीन के सैनिक आमने-सामने खड़े हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा- “आखिर! क्यों दबा दी गयी यह न्यूज. भारत चीन सीमा पर,तवांग सेक्टर में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच,झड़प की खबर 30 से ज़्यादा सैनिकों के घायल होने की खबर। घटना 9 दिसम्बर की है। जिसे कुछ न्यूज एजेंसी ने दबा लिया,यह,बेहद चिंताजनकहै। इस इलाके में एलएसी पर कभी विवाद नहीं रहा #IndiaChina”
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल दोनों वीडियो का अलग-अलग फैक्ट चेक किया है।
वायरल वीडियो-1- का फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने सबसे पहले वीडियो को कुछ फ्रेम्स में कन्वर्ट किया, इसके बाद उन फ्रेम्स को रिवर्स सर्च किया। हमें यूट्यूब पर 31 मई 2020 को अपलोड एक वीडियो मिला। इस वीडियो को शीर्षक- “भारतीय सेना के जवानों ने चीनी जवानों को पीटा” दिया गया है।
वहीं इस वीडियो के संदर्भ में रूस की मीडिया ने भी खबर पोस्ट किया है। रूस की राजधानी मॉस्को के ИноСМИ (@inosmi) नामक मीडिया हाउस ने घटना का विवरण पोस्ट किया है।
वायरल वीडियो-2- का फैक्ट चेकः
वायरल हो रहे दूसरे वीडियो का फैक्ट चेक करने के लिए DFRAC की टीम ने पहले वीडियो को फ्रेम्स में कन्वर्ट किया फिर उन्हें रिवर्स सर्च किया। हमें यह वीडियो ट्विटर पर एक यूजर द्वारा 31 दिसबंर 2021 को पोस्ट किया मिला।
वहीं इस वीडियो के साथ भारत की मीडिया संस्थान DNA ने भी खबर चलाई थी। DNA ने अपनी रिपोर्ट में इस वीडियो को फाइल यानी पुरानी वीडियो बताया है, जिसे आप यहां देख सकते हैं।
निष्कर्षः
DFRAC की टीम द्वारा दोनों वीडियो का फैक्ट चेक करने पर स्पष्ट होता है कि वायरल वीडियो भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प का पुराना वीडियो है, जिसे हाल की घटना का बताकर शेयर किया जा रहा है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा गलत है।