सोशल मीडिया साइट्स पर PM मोदी को लेकर यूज़र्स द्वारा तरह तरह के दावे किये जाते हैं। इन्हीं में से एक दावा ये है कि एक दिन में PM मोदी के खाने का ख़र्च 41 हज़ार पांच सौ 79 रूपये हैं।
मोहम्मद क़ादिर नामक यूज़र ने एक ग्राफ़िकल इमेज को इस कैप्शन के ट्वीट किया,“भाइयों और बहनो में तो फकीर हूं। कहने वाले @narendramodi जी का खाने का एक दिन का खर्चा 41 हज़ार पांच सौ 79 रूपये मात्र है। क्या आप भी चाहोगे ऐसा फकीर बनना #Congress #Boycott_UCC #ModiDisasterForIndia”।
ग्राफ़िकल इमेज में लिखा गया है,“आरटीआई ने बताया कि मोदी जी के एक दिन के भोजन का खर्च 41 हजार 5 सौ 79 रूपये मात्र है।”
फ़ैक्ट चेक
वायरल दावे का फ़ैक्ट चेक करने के लिए DFRAC टीम ने गूगल पर कुछ ख़ास की-वर्ड की मदद से एक सिंपल सर्च किया। नतीजे में हमें अलग अलग मीडिया हाउसेज़ द्वारा पब्लिश कई रिपोर्ट्स मिले।
शीर्षक, “PM Modi के खाने पर खर्च नहीं किया जाता सरकारी पैसा, Prime Minister खुद उठाते हैं अपने खाने का खर्च” के तहत दैनिक जागरण द्वारा पब्लिश रिपोर्ट में बताया गया है कि आरटीआइ के जवाब के अनुसार PM मोदी के खाने पर सरकारी पैसा खर्च नहीं होता है।
इसी तरह नवभारत टाइम्स द्वारा पब्लिश रिपोर्ट में भी कहा गया है कि-“आरटीआई के जवाब में अधिकारी ने बताया कि पीएम मोदी अपने खाने का खर्च खुद उठाते हैं। यानी है उनके खाने पर सरकार का कोई खर्च नहीं होता है।”
वहीं दैनिक भास्कर द्वारा पब्लिश रिपोर्ट के अनुसार- मोदी अपने रेज़ीडेंस 7 रेसकोर्स पर किचन का बिल खुद ही देते हैं, क्योंकि वे इसे पर्सनल खर्च मानते हैं। ये जवाभ भी एक आरटीआई के जरिए दिया गया था।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट चेक से स्पष्ट है कि आरटीआई के माध्यम से एक दिन में PM मोदी के खाने के खर्च का ये दावा कि 41 हज़ार पांच सौ 79 रूपये मात्र है, भ्रामक और फ़ेक है, क्योंकि प्रधानमंत्री अपने किचन का ख़र्च ख़ुद उठाते हैं।
दावा: @narendramodi जी का खाने का एक दिन का खर्चा 41 हज़ार पांच सौ 79 रूपये मात्र है
दावाकर्ता: सोशल मीडिया यूज़र्स
फ़ैक्ट चेक: फ़ेक