सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। जिसमें एक साथ इकट्ठा हुई भारी भीड़ को देखा जा सकता है। सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि राजस्थान में राहुल गांधी का स्वागत किया जा रहा है।
इस तस्वीर को शेयर करते हुए “सेव द नेशन” नाम के एक यूजर ने कैप्शन दिया, “राजस्थान में भीड़ द्वारा @RahulGandhi जी #BharatJodoYatra का भव्य स्वागत।
इस बीच कई अन्य सोशल मीडिया यूजर्स भी इसी तरह का दावा शेयर कर रहे हैं-
फैक्ट चेक-
वायरल वीडियो की वास्तविकता का विश्लेषण करने के लिए DFRAC की टीम ने तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च किया। हमने पाया कि जयगुरुदेव आश्रम मथुरा द्वारा एक फेसबुक पोस्ट किया गया है, जिसने तस्वीरों के इसी तरह के कोलाज पोस्ट किए और कैप्शन दिया: “जयगुरुदेव 3 dec 2022, जयगुरुदेव आश्रम मथुरा, पूज्य दादा गुरु महाराज के पावन भंडारे के कार्यक्रम में उमड़ा आस्था का महा मानव जन सैलाब।”
वहीं, हमें उत्तर प्रदेश ग्रामीण लाइव न्यूज के एक यूट्यूब चैनल पर भंडारे का वीडियो भी मिला। वीडियो का शीर्षक है: “जयगुरुदेव आश्रम पूज्य दादा गुरु महाराज के पावन भंडारे के कार्यक्रम में उमड़ा आस्था का महा जन सैलाब।”
निष्कर्ष-
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि तस्वीर मथुरा आश्रम की है और जय गुरुदेव के आश्रम में कार्यक्रमों को मनाने के लिए भारी भीड़ जुटी थी। इसलिए स्पष्ट होता है कि ये फोटो राहुल गांधी यात्रा की नहीं है।