हाल ही में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सिंह ने दावा किया कि अमेरिका की पुलिस ने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ को अमेरिका में हिरासत में ले लिया।
इसी बीच पांचजन्य के पत्रकार अंबुज भारद्वाज ने एक तस्वीर ट्वीट की। जिसमे दिल्ली की मुख्य मंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की तस्वीर है। साथ ही लिखा कि बधाई पंजाब! अमेरिका पुलिस ने हमारे कहने पर गोल्डी को पकड़ लिया।
फैक्ट चेक:
वायरल दावे की जांच के लिए DFRAC टीम ने गोल्डी बराड़ की अमेरिका में गिरफ्तारी के सबंध में गूगल पर कुछ कीवर्ड सर्च किए। इस दौरान हमें द इंडियन एक्स्प्रेस की रिपोर्ट मिली। जिसमे सीएम भगवंत मान सिंह ने कहा कि “राज्य का मुखिया होने के नाते, मैं आपको बताता हूं कि कनाडा में बैठे एक बड़े गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को अमेरिका में हिरासत में लिया गया है। पक्की खबर है। कैलिफोर्निया पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है। उन्होंने भारत सरकार और पंजाब पुलिस से संपर्क किया है और उन्हें उनकी नजरबंदी के बारे में सूचित किया है। उन्होंने पूछा है कि क्या उन्हें निर्वासित करने की आवश्यकता है,”
मान ने आगे कहा – “हम निश्चित रूप से अमेरिका के साथ संधि के अनुसार गोल्डी बराड़ को भारत लाएंगे ताकि जिन परिवारों ने अपने बेटे और बेटियों को खोया है उन्हें कुछ सांत्वना मिले। बराड़ मुख्य मास्टरमाइंड (मूसेवाला हत्याकांड) था, और अन्य भी हैं जिनके रिकॉर्ड हमारे पास हैं।” उन्होने ये भी कहा कि “हम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस मुद्दे पर चर्चा कर रहे हैं ताकि दूसरों को यहां लाया जा सके। उनसे पूछताछ की जाएगी और और भी खुलासे हो सकते हैं।
इसके अलावा हमें NDTV की भी एक अन्य रिपोर्ट मिली। जिसमे बताया गया कि गोल्डी बराड़ ने यूट्यूब पर एक पत्रकार को दिए कथित इंटरव्यू में इन दावों का खंडन किया। साथ ही कहा कि उसे हिरासत में नहीं लिया गया और वह अमेरिका में भी नहीं था। साक्षात्कार के ऑडियो क्लिप में उसे मान के हिरासत में लिए जाने के दावों का खंडन करते हुए सुना जा सकता है।
निष्कर्ष:
अत: DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि केजरीवाल के कहने पर अमेरिका पुलिस ने गोल्डी बराड़ को पकड़ने का दावा फेक है। क्योंकि रिपोर्ट में इस बारे में कोई उल्लेख नहीं है।