
इस वीडियो को शेयर करते हुए विनी नाम की एक यूजर ने कैप्शन दिया, “मोदी हाय हाय मोदी
ये हम नहीं गुजरात की महिलाएं कह रही है।

फैक्ट चेक:
वायरल वीडियो की वास्तविकता का विश्लेषण करने के लिए DFRAC की टीम ने पहले कीफ्रेम को अलग किया। इसके बाद हमने गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया। हमने पाया कि 5 साल पहले इसी वीडियो को शेयर करते हुए कई ट्वीट किए गए थे।
कुछ कीवर्ड को और सर्च करने पर हमने पाया कि वायरल वीडियो को अक्टूबर 2017 में कई और लोगों द्वारा शेयर किया गया था।
पहले ट्वीट पर यूजर #VikasGoneCrazy नें कैप्शन दिया, “मोदी की मार्सिया।” यह ट्वीट 1 अक्टूबर, 2017 को अपलोड किया गया था।

दूसरे ट्वीट पर डॉ. सफीन नाम के एक यूजर ने कैप्शन दिया: “गुजराती महिलाओं का अपने ‘भाई’ नरेंद्र मोदी के लिए उपहार- ‘हाय मोदी ही हाय’ (यह गुजराती मार्सिया का एक संशोधन है)

इस बीच, हमें आईना सच का नाम का एक यूट्यूब चैनल भी मिला, जिसने 7 दिसंबर 2017 को एक ऐसा ही वीडियो अपलोड किया था।
