सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में कुछ लोग मोदी-मोदी के नारे लगा रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को शेयर करके इसे राजस्थान के झालावाड़ का बता रहे हैं।
इस वीडियो को शेयर करके एक सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा- “पूर्व मुख्यमंत्री @VasundharaBJP के गढ़ #झालावाड़ में राहुल गांधी की यात्रा में लगे मोदी मोदी के नारे @narendramodi जी के नारे। #RajasthanJanAakrosh”
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- “जिन लोगो ने “राम” के अस्तित्व पर सवाल उठाये, जो “राम” के ख़िलाफ़ प्रस्ताव लाए, वो आज हमसे “राम राम” करने झालावाड़ आये है। जलवा तो दिखेगा। झालावाड़ में राहुल की रैली में लगे ” मोदी मोदी ” के नारे”
वहीं कई अन्य यूजर्स इस भी वीडियो को शेयर करके ऐसा ही दावा कर रहे हैं।
फैक्ट चेकः
वायरल वीडियो का फैक्ट चेक करने के लिए हमने गूगल पर सिंपल सर्च किया। हमें hindi.news18.com की एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट के मुताबिक यह वीडियो मध्य प्रदेश के आगर मालवा का है। जहां कुछ लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए।
वहीं जब हमने झालावाड़ में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में मोदी-मोदी के नारे के संबंध में सर्च किया, तो हमें NDTV पर प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि “कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा की वजह से काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। मंगलवार की सुबह राहुल ने दिलचस्प ढंग से अपनी यात्रा की शुरुआत की। दरअसल मार्च की एक झलक पाने के लिए भाजपा के झालावाड़ कार्यालय की छत पर कई लोग इकट्ठा थे, जिन्हें राहुल गांधी ने फ्लाइंग किस दिया।”
निष्कर्षः
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि जिस वीडियो को झालावाड़ का बताया जा रहा है, वह दरअसल मध्य प्रदेश के आगर मालवा का है। वहीं झालावाड़ में आम जनता ने नहीं बल्कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मोदी-मोदी के नारे लगाए थे। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा भ्रामक है।