NDTV को हाल ही को अडानी समूह के स्वामित्व वाले विश्वप्रधान कमर्शियल (VCPL) को अपनी इक्विटी पूंजी के 99.5 प्रतिशत शेयरों के हस्तांतरण के बाद आधिकारिक रूप से अडानी समूह द्वारा अधिग्रहित कर लिया गया था।
जिसके बाद NDTV के एंकर रवीश कुमार पर निशाना साधते हुए पत्रकार सुशांत सिन्हा ने एक ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने दावा किया कि रवीश कुमार से इस्तीफा लिया गया है। सिन्हा ने अपने ट्वीट में लिखा, “पूरी ऊर्जा नरेन्द्र मोदी का करियर खत्म करने में लगाने वाले मसीहा कुमार का खुद का करियर खत्म हो गया। सुना है इस्तीफ़ा ले लिया गया है। मसीहा कुमार, उसके चंपूओं और उसके चम्मच समर्थकों के लिए दुख की घड़ी जो 2014 से शुरू हुई थी उसके खत्म होने के संकेत दिख नहीं रहे। ईश्वर उन्हें शक्ति दे।“
जल्द ही, उनका ट्वीट 6.5K से अधिक रीट्वीट और 34K लाइक के साथ वायरल हो गया।
फ़ैक्ट चेक
कीवर्ड सर्च पर DFRAC टीम को रवीश कुमार ऑफिशियल यूट्यूब चैनल का एक वीडियो मिला ।
उपरोक्त वीडियो में, रवीश कुमार को खुद यह बताते हुए सुना जा सकता है, “मैंने NDTV से इस्तीफा दे दिया है ।”
इसके अलावा कई मीडिया हाउस ने इस खबर को कवर किया है। द हिंदू में एक रिपोर्ट प्रकाशित की गई है, जिसका शीर्षक है- ” वरिष्ठ पत्रकार और रेमन मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित रवीश कुमार ने एनडीटीवी से इस्तीफा दिया”। इस रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि, “एनडीटीवी समूह की अध्यक्ष सुपर्णा सिंह ने अपने सहयोगियों को एक ईमेल में कथित तौर पर कहा: रवीश ने एनडीटीवी और कंपनी से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा तत्काल प्रभाव से लागू करने के उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया है।”
निष्कर्ष
विश्वप्रधान कमर्शियल द्वारा चैनल को अधिग्रहित किए जाने के कुछ समय बाद रवीश कुमार ने NDTV से इस्तीफा दे दिया। इसलिए, सुशांत सिन्हा का यह दावा कि ‘उनका इस्तीफा ले लिया गया है’ भ्रामक है क्योंकि ‘उन्होंने खुद इस्तीफा दिया है।’