Home / Featured / फैक्ट चेक: छत्तीसगढ़ के कोरबा की पुरानी खबर भ्रामक दावे के साथ हो रही वायरल

फैक्ट चेक: छत्तीसगढ़ के कोरबा की पुरानी खबर भ्रामक दावे के साथ हो रही वायरल

सोशल मीडिया पर एक अखबार की कटिंग वायरल हो रही है जिसकी हेडलाइन है कि मां का सिर काटा, चढ़ाया देवी पर, खून पिया, मांस खाया।

रिपोर्ट्स में कहा गया कि यह घटना कोरबा में हुई है। इस बीच सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स इस घटना को हाल के दिनों का बताकर वायरल कर रहे हैं।

फेसबुक पर एक यूजर ने अखबार की कटिंग शेयर की।

फैक्ट चेक:

वायरल पोस्ट की जांच के लिए DFRAC टीम ने कुछ कीवर्ड्स को गूगल पर सर्च किया। Zee News की वेबसाइट पर 21 जनवरी, 2019 को एक खबर मिली। रिपोर्ट में बताया गया कि “छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक बेटे ने पहले तो अपनी मां की बेरहमी से हत्या कर दी और उसके बाद उसका मांस कभी पकाया तो कभी कच्चा खाता रहा। इतना ही नहीं आरोपी युवक ने अपनी मां का खून पीया।

ZeeNews

नईदुनिया नामक अखबार ने बताया कि यह सब तांत्रिक बनने के लिए किया गया था।

निष्कर्ष:

अलग-अलग अखबारों की रिपोर्ट से स्पष्ट है कि ये खबर साल 2019 की है न कि हाल के दिनों की, इसलिए यह दावा भ्रामक है।

Tagged: