Home / Misleading / फैक्ट चेक: कतर ने यूक्रेनी प्रशंसकों को किया गिरफ्तार, वायरल वीडियो की जानिए सच्चाई

फैक्ट चेक: कतर ने यूक्रेनी प्रशंसकों को किया गिरफ्तार, वायरल वीडियो की जानिए सच्चाई

सोशल मीडिया पर अल जज़ीरा के हवाले से एक वीडियो बड़े पैमाने पर वायरल हो रहा है। वीडियो के सबंध में दावा किया जा रहा है कि कतर ने फीफा वर्ल्ड कप के दौरान यूक्रेनी नाजियों को गिरफ्तार किया है।

Source: Twitter

वीडियो में दावा किया गया कि यूक्रेनी फुटबाल प्रशंसकों कतर में हिरासत में लिया गया। तीन शराबी यूक्रेनी दोहा में नाजी प्रतिकों का प्रसार कर रहे थे। इन लोगों को नाजी सेल्यूट करने और 2022 फीफा विश्व कप के शुभंकर लाइब पर हिटलर की मूंछें लगाने को लेकर हिरासत में लिया गया। हालांकि हिरासत में लेने से पहले ही यूक्रेनी प्रशंसक इसे नष्ट कर चुके थे। साथ ही दस से ज्यादा पोस्टर अल बैत स्टेडियम के पास भी लगाए गए। गिरफ्तारी के समय यूक्रेनियों ने कोई प्रतिरोध नहीं जताया। अपराधियों को हिरासत में रखा गया।

Source: Twitter
Source: Twitter
Source: Twitter
Source: Twitter

इस वीडियो को अलग-अलग केप्शन के साथ कई अन्य यूजर ने भी शेयर किया है।

फैक्ट चेक:

वायरल वीडियो की जांच के लिए DFRAC टीम ने सबसे पहले गूगल पर इस सबंध में न्यूज़ सर्च की। तो वहां हमें इस बारे में कोई न्यूज़ नहीं मिली। ऐसे में टीम ने अल जज़ीरा का आधिकारिक ट्विटर हेंडल पर वीडियो सर्च किया तो वहां हमें वायरल वीडियो के खंडन के सबंध में एक ट्वीट मिला।

Source: Twitter

अल जज़ीरा ने इस ट्वीट में बताया कि फीफा विश्व कप के दौरान यूक्रेनी प्रशंसकों की गिरफ्तारी का जिक्र करते हुए सोशल मीडिया पर अल जज़ीरा के हवाले से एक वीडियो प्रसारित किया जा रहा है। विचाराधीन वीडियो पूरी तरह से फेक है और अल जज़ीरा ने कहानी से संबंधित कोई समाचार प्रकाशित नहीं किया है।

निष्कर्ष:

अत: DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो फेक है। क्योंकि अल जज़ीरा ने ऐसी कोई रिपोर्ट प्रकाशित नहीं की है।  

Tagged: