क़तर में इस बार फीफा वर्ल्ड कप का आयोजन किया गया है। फीफा वर्ल्ड कप का शानदार आगाज हुआ है। वहीं क़तर द्वारा फुटबाल प्रेमी दर्शकों का भी खास अंदाज में स्वागत किया जा रहा है। उन्हें स्पेशल गिफ्ट बैग दिए जा रहे हैं, जिसमें मिस्क और अंबर सहित कई चीजें रखी हुई हैं।
इस गिफ्ट बैग की कई तस्वीरें सोशल मीडिया वायरल हो रही हैं। एक तस्वीर में देखा जा सकता है कि गिफ्ट बैग पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो लगी है और स्लोगन लिखा है- “Fifa World Cup Qatar-2022 सबका साथ-सबका विकास”
सोशल मीडिया पर वेरीफाइड यूजर वसीम आर. खान ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा- “मेरा @PMOIndia मेरा अभिमान”
https://twitter.com/wasimkhan0730/status/1595138332585254912?s=20&t=UIncGqXPqGOZ8HhqJQmUig
वसीम आर. खान ने अपने बायो में लिखा है- “अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी – मुंबई अल्पसंख्यक मोर्चा, सदस्य सीडब्ल्यूसी| अध्यक्ष वक्फ विकास समिति| अल्पसंख्यक मामलों का मंत्रालय (भारत सरकार)”
फैक्ट चेकः
वायरल तस्वीर का फैक्ट चेक करने के लिए DFRAC की टीम ने फोटो को रिवर्स सर्च किया। हमें arabi21.com की एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट को 20 नवंबर 2022 को पोस्ट किया गया है। इस रिपोर्ट को हेडलाइंस दिया गया है- “कतर ने उद्घाटन समारोह के प्रशंसकों को विशेष उपहार देकर सरप्राइज दिया” (हिन्दी अनुवाद)।
इस रिपोर्ट के मुताबिक क़तर ने दर्शकों को विशेष उपहार दिया है। आयोजक ने टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में दोहा के अल बायत स्टेडियम के स्टैंड में विशेष उपहारों के साथ उपस्थित प्रशंसकों को आश्चर्यचकित कर दिया। डिलीवरी और लीगेसी के लिए सुप्रीम कमेटी ने इंटरनेशनल फ़ेडरेशन ऑफ़ फ़ुटबॉल एसोसिएशन (फीफा) के समन्वय में, प्रशंसकों को उनकी उपस्थिति के महत्व से अवगत कराने के लिए यह कदम उठाया। यह कदम इस वैश्विक आयोजन को सफल बनाने के लिए जो किसी अरब देश में पहला आयोजन है।
वहीं हमें इस संदर्भ में वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद अलजजार का एक ट्वीट भी मिला। उन्होंने इस ट्वीट में लिखा- “विश्व कप की शुरुआत से पहले दर्शकों के लिए उपहार “मिस्क और एम्बर”
https://twitter.com/mohamedelgazar4/status/1594326251677929474?s=20&t=9g5V3tv5L0i0Sn31Zv7cSg
arabi21.com और पत्रकार मोहम्मद अलजजार ने वायरल फोटो को पोस्ट किया है। लेकिन इसमें कहीं भी पीएम मोदी की फोटो नहीं लगी है। नीचे दिए कोलाज में आप देख सकते हैं।
वहीं एक दर्शक ने इस गिफ्ट बैग का वीडियो बनाकर दिखाया है कि दर्शकों को गिफ्ट में क्या क्या चीजें दी गई हैं।
https://twitter.com/lavenderJaA5/status/1594382810634420224?s=20&t=NjOns0ID1qF3ZHV5rARt0w
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वसीम आर. खान द्वारा शेयर किया गया फोटो फेक है। इसमें एडिट करके पीएम मोदी की तस्वीर लगाई गई है। क्योंकि क़तर द्वारा दर्शकों को दिए गए गिफ्ट बैग पर किसी भी नेता की फोटो नहीं लगी है।