Home / Featured / कतर में फीफा वर्ल्ड कप के दौरान क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इस्लाम कबूल किया? पढ़ें- फैक्ट चेक

कतर में फीफा वर्ल्ड कप के दौरान क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इस्लाम कबूल किया? पढ़ें- फैक्ट चेक

कतर में फीफा वर्ल्ड कप के बीच सोशल मीडिया साइट्स पर एक इन्फोग्राफिक वायरल हो रहा है। जिस पर लिखा है- “अब समझ आ रहा है कि कतर वर्ल्डकप पर क्यों इतना पैसा खर्च किया गया। परसो 558 लोगो को कलमा पढ़ने की न्यूज़ थी और आज कतर सरकार के इस्लामिक रवैये और जाकिर नायक की स्पीच से मुतास्सिर होकर मशहूर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इस्लाम कबूल कर लिया.. congratulations”

फ़ैक्ट चेक: 

फुटबाल खिलाड़ी रोनाल्डो के इस्लाम कबूल करने के संदर्भ में DFRAC टीम ने कुछ कीवर्ड सर्च किया। हमें रोनाल्डो के इस्लाम कबूल करने की कोई कोई आधिकारिक खबर नहीं मिली। इसके अलावा, हमारी जांच में सामने आया है कि इन्फोग्राफिक में रोनाल्डो के तीन अलग-अलग फोटो का इस्तेमाल किया है। रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमने पाया कि तीनों तस्वीरें पुरानी और भ्रामक हैं।

2014 के इस ट्वीट में पहली तस्वीर जहां रोनाल्डो ने एक सफेद गाउन और एक हेडस्कार्फ़ पहना हुआ है, देखा जा सकता है।

Source: Twitter

अगली तस्वीर जिसमें रोनाल्डो एक फोटो फ्रेम पकड़े हुए हैं, जिसमें अरबी शब्द जिसका अर्थ है “अल्लाह के अलावा कोई नहीं है” वह फोटोशॉप्ड है।

नकली छविवास्तविक छवि

फोटो स्रोत: alarabiyanews

इसके अलावा, DFRAC टीम को तीसरी तस्वीर वोआ-इस्लाम की वेबसाइट पर 2013 में प्रकाशित एक लेख में मिली। यह उल्लेख किया गया था कि “रियल मैड्रिड मेगास्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो को हाल ही में सऊदी अरब की मोबाइल ऑपरेटर कंपनी मोबिली से एक सर्प्राइज़ उपहार मिला है।”

लिंक: https://www.voa-islam.com/read/world-world/2013/04/24/24151/makin-dekat-islamcristiano-ronaldo-dapat-hadiah-al-quran-di-riyadh/

निष्कर्ष:

इसलिए, यह देखा जा सकता है कि इन्फोग्राफिक की तीनों तस्वीरें भ्रामक हैं और कतर में चल रहे फीफा वर्ल्ड से संबंधित नहीं हैं। इसलिए वायरल इन्फोग्राफिक फेक है। 

Tagged: