खाड़ी देश कतर में फुटबॉल वर्ल्ड कप (Qatar FIFA World Cup) शुरू हो चुका है। इसमें कुल 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं। दुनिया भर से फुटबॉल वर्ल्ड कप को देखने के लिए लाखों की संख्या में प्रशंसक क़तर पहुंच चुके है।
इसी बीच ट्विटर पर साउथ एशिया इंडेक्स नामक यूजर ने ट्वीट कर दावा किया कि कतर के खिलाफ संभावित ‘ईरान द्वारा कार्रवाई’ की खबरों के बीच, #FIFAWorldCup सुरक्षा के लिए पाकिस्तान नेवी के युद्धपोत कतर पहुंचे।
अपने अगले ट्वीट में इजरायली मीडिया का हवाला देकर लिखा कि ईरान ने कतर में #FIFAWorldCup को बाधित करने की योजना बनाई है। केवल ईरान को पीछे रखने वाली बात यह है कि वह कतर सरकार की ‘प्रतिक्रिया’ के बारे में अनिश्चित है।
फैक्ट चेक:
साउथ एशिया इंडेक्स के दावे की जांच के लिए DFRAC टीम ने एक साधारण गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें इस बारे में पाकिस्तान टुडे की एक रिपोर्ट मिली। जिसमे विश्व कप की सुरक्षा के लिए पाकिस्तानी नौसेना के युद्धपोत की कतर पहुंचने की पुष्टि होती है।
रिपोर्ट में बताया गया कि पाकिस्तान नेवी शिप (PNS) तबुक मंगलवार को कतर के एक बंदरगाह पर फीफा विश्व कप की मेजबानी करने वाले तेल और गैस समृद्ध शेखडोम को सुरक्षा सहायता प्रदान करने के लिए पहुंचा। साथ ही ये भी कहा गया कि कतर ने एक निर्बाध विश्व कप सुनिश्चित करने में स्थानीय भागीदारों की सहायता के लिए 13 देशों से औपचारिक रूप से सुरक्षा बलों की भर्ती की है।
जिसमे यूनाइटेड किंगडम, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जॉर्डन, कुवैत, फिलिस्तीनी क्षेत्र, पोलैंड, सऊदी अरब, स्पेन, तुर्की और संयुक्त राज्य अमेरिका सुरक्षा मिशन भी शामिल हैं। रिपोर्ट में ईरान के संभावित हमले के बारे में कुछ नहीं कहा गया।
निष्कर्ष:
अत: DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि साउथ एशिया इंडेक्स का ईरान के संभावित हमले के चलते पाकिस्तान द्वारा क़तर की सुरक्षा के लिए युद्धपोत भेजने के दावा फेक है।