हॉलीवुड के अभिनेता मॉर्गन फ्रीमैन को लेकर सोशल मीडिया पर एक दावा वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि क़तर में हो रहे फीफा वर्ल्ड कप के दौरान मॉर्गन ने इस्लाम धर्म को स्वीकार कर लिया है। फेसबुक पर “डॉक्टर ज़ाकिर नाइक साहब के चाहने वालों का ग्रुप” नामक एक ग्रुप है। इस ग्रुप पर एक यूजर ने मॉर्गन की फोटो शेयर करते हुए लिखा- “प्रसिद्ध हॉलीवुड अभिनेता मॉर्गन फ्रीमैन ने इस्लाम कबूल कर लिया। ماشاءاللہ #ChallengeChallenge”
वहीं कई अन्य सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा भी मॉर्गन फ्रीमैन को लेकर ऐसा ही दावा किया जा रहा है।
फैक्ट चेकः
मॉर्गन फ्रीमैन के इस्लाम धर्म स्वीकारने के दावे की जांच के लिए DFRAC की टीम ने गूगल पर कुछ कीवर्ड्स सर्च किया। हमें कई न्यूज वेबसाइट्स की समाचार कवरेज मिली। इन कवरेज में बताया गया है कि मॉर्गन फ्रीमैन ने फीफा वर्ल्ड कप के उद्घाटन समारोह के दौरान बेहतरीन वक्तव्य दिया। क़तर के युवक ग़ानिम अल मुफ्ताह के साथ मॉर्गन फ्रीमैन के संवाद ने लोगों का दिल जीत लिया। मीडिया कवरेज को आप यहां देख सकते हैं।
वहीं ग़ानिम अल मुफ्ताह और मॉर्गन फ्रीमैन के बीच संवाद को आप यहां देख सकते हैं, जिसे कैप्शन- “ग़ानिम अल मुफ्ताह ने अमेरिकी अभिनेता मॉर्गन फ्रीमैन की उपस्थिति में पवित्र कुरान की आयतों के साथ विश्व कप की शुरुआत की” दिया गया है।
वहीं हमें क़तर में मॉर्गन फ्रीमैन के इस्लाम कुबूल करने के संदर्भ में मेनस्ट्रीम मीडिया में प्रकाशित कोई भी समाचार नहीं मिला।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि मॉर्गन फ्रीमैन ने इस्लाम धर्म स्वीकार नहीं किया है। वह फीफा वर्ल्ड कप के उद्घाटन समारोह में उपस्थित थे। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा गलत है।
दावा- हॉलीवुड अभिनेता मॉर्गन फ्रीमैन ने कुबूला इस्लाम
दावाकर्ता- सोशल मीडिया यूजर्स
फैक्ट चेक- फेक