इंडोनेशिया के बाली में आयोजित G20 शिखर सम्मलेन के दौरान चीन के राष्ट्रपति शी जिंपिंग और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के बीच कैमरे पर आरोप-प्रत्यारोप देखने को मिला।
इस घटना के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप वायरल हो रही है। इस क्लिप को वेरिफाइड यूजर सोनम महाजन ने पोस्ट किया। साथ ही लिखा कि मैं जस्टिन ट्रूडो के लिए महसूस करती हूं।
क्लिप में देखा जा सकता है कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के एक ओर चीन के राष्ट्रपति शी जिंपिंग और दूसरी और ब्राज़ील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो बैठे है। इस दौरान बोल्सोनारो से हाथ मिलाने के लिए ट्रूडो हाथ आगे बढ़ाते है तो वे अपने पास में बैठे किसी अन्य राजनेता से हाथ मिलाने लग जाते
https://twitter.com/AsYouNotWish/status/1593152065811148801?s=20&t=rfY97803eUwkYNtUhex9xg
फैक्ट चेक:
वायरल वीडियो की सत्यता की जांच के लिए सबसे पहले हमने वीडियो को InVID टूल की मदद से कीफ्रेम में बदला। कीफ्रेम को रिवर्स सर्च करने पर हमें ट्विटर पर ग्लोबल न्यूज़ द्वारा जुलाई 2019 में पोस्ट किया गया ऐसा ही एक वीडियो मिला।
वीडियो के बारे में बताया गया कि ये वीडियो 2019 में जापान के ओसाका में हुए G20 शिखर सम्मेलन का है।
https://twitter.com/globalnews/status/1145497099284439040
वीडियो को 0.35 से देखने पर पता चलता है कि उनके करीबी जब हाथ मिलाने के लिए आगे बढ़ाते है तो बोल्सोनारो का ध्यान कहीं और होता है। इस दौरान ट्रूडो उन्हे हाथ के इशारे से बताते है। फिर बाद में 0:43 पर ट्रूडो और बोल्सोनारो भी आपस में हाथ मिलाते हुए देखे जा सकते है।
निष्कर्ष:
अत: DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो क्लिप भ्रामक है।