कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा पर है। तमिलनाडू के कन्याकुमारी से शुरू हुई ये यात्रा देश के विभिन्न राज्यों से होते हुए महाराष्ट्र पहुंच चुकी है और जल्द ही मध्य प्रदेश में प्रवेश करने वाली है।
इस यात्रा के सबंध में ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमे वीडियो के एक भाग में राहुल गांधी और एक लड़की की तस्वीर दिखाई दे रही है। तो वहीं दूसरे भाग में एक लड़की को पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाते हुए देखा-सुना जा सकता है।
इस वीडियो के जरिये दावा किया गया कि राहुल गांधी ने ऐसी लड़की से मुलाक़ात की है। जो भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल है।
यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा – लोगों को धोखा देने के लिए सोशल मीडिया का सारा ड्रामा, सड़क पर लाखों इकट्ठा करना, मोदी जी को बदनाम करना, इस एक पकड़ से सब बेकार हो गया👇🤭 यात्रा समाप्त होती है।
फैक्ट चेक:
वायरल दावे की जांच के लिए हमने वीडियो को InVID टूल की मदद से कीफ्रेम में बदला। वीडियो के पहले भाग की कीफ्रेम को रिवर्स सर्च करने पर हमें असल तस्वीर मिया एनरेलियो के इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिली। मिया एनरेलियो कांग्रेस सेवा दल (KSU) की नेत्री है। इंस्टाग्राम पर तस्वीर को पोस्ट करते हुए उन्होने लिखा – यह उसके जीवन का सबसे खुशी का दिन था (क्योंकि वह राहुल गांधी से मिली थी)।
इसके अलावा वीडियो के दूसरे भाग की कीफ्रेम को रिवर्स सर्च करने पर हमें ANI का एक ट्वीट मिला। जो AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की एक जनसभा का है। जिसमे लड़की को पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाते हुए देखा जा सकता है।
आगे की जांच में पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने वाली लड़की के बारे में जानकारी एकत्र करने के लिए हमने गूगल पर कुछ कीवर्ड सर्च किए। इस दौरान हमें इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट मिली। जिसमे बताया गया कि नारा लगाने वाली लड़की का नाम अमूल्या लियोना है।
निष्कर्ष:
अत: DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि राहुल गांधी का पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने वाली लड़की अमूल्या लियोना से मिलने का दावा फेक है। राहुल गांधी के साथ तस्वीर में दिखाई दे रही लड़की कांग्रेस सेवा दल (KSU) की नेत्री मिया एनरेलियो है।