
इस बारे में आज तक के एंकर शुभांकर मिश्रा ने एक खबर का थंबनेल पोस्ट किया। जिसमे एक तरफ ईलॉन मस्क और दूसरी तरफ हॉलीवुड एक्ट्रेस अंबर हर्ड (Amber heard) की तस्वीर है। साथ ही ये भी लिखा कि – ‘Elon Musk का Twitter पर कब्जा, एक्स गर्ल फ्रेंड का अकाउंट डिलीट’

इतना ही नहीं पत्रकार प्रभाकर मिश्रा के साथ उनकी बातचीत भी नीचे पढ़ी जा सकती है। जिसमे प्रभाकर मिश्रा कह रहे है कि अब समझ आया कि मस्क ने ट्विटर क्यो खरीदा? वहीं जवाब में शुभांकर मिश्रा भी सवाल करते है कि आपके पास इतना पैसा हुआ तो आप कौन सा पुराना अधूरा काम पूरा करेंगे?

इसके अलावा हमें शुभांकर मिश्रा के द्वारा पोस्ट किए गए थंबनेल से सबंधित रिपोर्ट भी मिली। एनडीटीवी की इस रिपोर्ट में भी बताया गया कि अंबर हर्ड ने खुद अपना ट्विटर अकाउंट डिलीट किया है।

निष्कर्ष:
अत: DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट हो जाता है कि शुभांकर मिश्रा का दावा फेक है। क्योंकि अंबर हर्ड का ट्विटर अकाउंट ईलॉन मस्क ने डिलीट नहीं किया है।