टी-20 वर्ल्ड कप के रोमांचक मुकाबले में जिम्बाब्वे की टीम ने पाकिस्तान को 1 रन से हरा दिया। पाकिस्तान की हार के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स पाकिस्तान का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं। वहीं एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि न्यूज एंकर जोर-जोर से हंस रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि ये एंकर जिम्बाम्वे का है और वह पाकिस्तान की हार पर हंस रहा है।
इस वीडियो को शेयर करते हुए एक वेरिफाइड ट्विटर यूजर और हरियाणा की एसीएस एग्रीकल्चर एंड फार्मर्स वेलफेयर डॉ सुमिता मिश्रा आईएएस ने कैप्शन दिया- “#PAKvsZIMI #Zimbabwe का एक समाचार एंकर”.
स्रोत: Twitter
इस बीच कई अन्य सोशल मीडिया यूजर्स भी ऐसा ही एक वीडियो शेयर कर रहे हैं.
स्रोत: Twitter
विष्णु कुंभार नामक के एक फेसबुक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया, “#Zimbabwe का एक न्यूज एंकर। वर्ल्ड कप आते जाते रहेंगे लेकीन PKMB होता रहना चाहिए”I
स्रोत: Facebook
स्रोत: Facebook
फैक्ट चेक:
वायरल वीडियो की वास्तविकता का विश्लेषण करने के लिए DFRAC की टीम ने सबसे पहले गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया। टीम को एक सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा 2 साल पहले यानी 1 दिसंबर, 2020 को शेयर किया गया एक ऐसा ही वीडियो मिला था। इस बार यह जर्मनी में प्रोफेशनल एसोसिएशन फुटबॉल लीग (बुंदेसलीगा क्लब) से संबंधित थाI
स्रोत: Twitter
इसी तरह, NUFC 360 नामक एक ट्विटर यूज़र ने इस वीडियो को शेयर किया और कैप्शन दिया: मैन सिटी सहित 19 पीएल क्लब एक आपातकालीन बैठक की मांग कर रहे हैं, क्योंकि अधिग्रहण के माध्यम से चला गया था। #nufc (9 अक्टूबर, 2021 को) (हिंदी अनुवाद)
स्रोत: Twitter
वहीं, टीम ने न्यूज एंकर की हिस्ट्री खंगाली तो पाया कि एंकर का नाम अक्वासी बोडी अक्रोबेटो है। वह घाना के स्थानीय भाषा के एंकर हैं। अक्वासी अपने अंग्रेजी लहजे के साथ कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं।
इस बीच, 31 अक्टूबर 2020 को, यूटीवी घाना ऑनलाइन नामक एक यूट्यूब चैनल ने इस वीडियो को विदेशी क्लबों के अक्रोबेटो ‘नरसंहार’ नामों के साथ अपलोड किया गया था।
निस्कर्ष:
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट हो रहा है कि जिम्बाब्वे के एक एंकर का वायरल वीडियो जो 2 साल पुराना है, भ्रामक है। क्योंकि एंकर जिम्बाब्वे का नहीं बल्कि घाना (अफ्रीका) से है और वह फुटबॉल मैच शेड्यूल पढ़ते हुए हंस रहा है।