ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने हैं। सुनक के प्रधानमंत्री बनते ही उनके कई वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो ऐसा वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि सुनक प्रधानमंत्री बनने के बाद डांस कर रहे हैं। एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- “यूनाइटेड किंगडम का प्रधानमंत्री बनने के बाद ऋषि सुनक नृत्य करते हुए”
फैक्ट चेकः
वायरल हो रहे वीडियो का फैक्ट चेक करने के लिए DFRAC की टीम ने वीडियो को कई फ्रेम्स में कन्वर्ट किया। फिर उन फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। सर्च करने पर जानकारी सामने आई कि वीडियो में दिख रहे शख्स ऋषि सुनक नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा हैं।
आशीष नेहरा ने यह डांस उस वक्त किया था, जब ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने जैवलीन थ्रो में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया था। यूट्यूब पर इस वीडियो को 8 अगस्त 2021 को अपलोड किया गया है। जिसे टाइटल- “sunil gavaskar & ashish nehra dancing after neeraj chopra’s gold medal win” दिया गया है। इस वीडियो में नेहरा के अलावा सुनील गावस्कर, अजय जाडेजा सहित दूसरे पूर्व क्रिकेट खिलाड़ियों को देखा जा सकता है। आशीष नेहरा के बाद सुनील गावस्कर ने भी “मेरे देश की धरती सोना उगले, उगले हीरे-मोती” गाने पर डांस किया था।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट हो रहा है कि वायरल हो रहा डांस का वीडियो ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक का नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेटर आशीष नेहरा का है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया जा रहा दावा भ्रामक है।
दावा- ब्रिटेन का PM बनते ही ऋषि सुनक ने किया डांस
दावाकर्ता- सोशल मीडिया यूजर्स
फैक्ट चेक- भ्रामक