Home / Featured / यूपीः BJP विधायक का इस्तीफा, जल्द ही 20 विधायक भी देंगे इस्तीफा, गिर जाएगी योगी सरकार? पढ़ें- फैक्ट चेक

यूपीः BJP विधायक का इस्तीफा, जल्द ही 20 विधायक भी देंगे इस्तीफा, गिर जाएगी योगी सरकार? पढ़ें- फैक्ट चेक

सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है बीजेपी विधायक मुकेश वर्मा ने इस्तीफा दे दिया है। जल्द ही 20 और विधायक इस्तीफा देंगे। सोशल मीडिया यूजर्स ये भी दावा कर रहे हैं कि ये सभी विधायक पिछड़े समाज से संबंध रखते हैं और ये विधायक पार्टी में पिछड़ों की उपेक्षा के बाद अपना इस्तीफा देने जा रहे हैं। फिलहाल सभी विधायक केशव प्रसाद मौर्या के घर पर इकट्ठा हैं। 

बीजेपी विधायकों के इस्तीफे का दावा करते हुए पन्ना लाल कुमार ने लिखा- “#BigBreaking : यूपी भाजपा विधायक मुकेश वर्मा ने दिया इस्तीफा…. कहाँ आज और 20 पिछड़ा विधायक बीजेपी छोड़ेंगे. क्योंकि मोदी ने पिछड़ों का आरक्षण टेक्निकली समाप्त करना चाहती है. केशो प्रसाद मौर्य के घर पर सभी विधायक है उपस्थित. भक्तों योगी बाबा तो गययो.”

Source: Twitter

वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- “मुकेश वर्मा जी ने कहा कि आज २० विधायक बि जे पी छोडकर सपा मी जाएगी।। जय हो अखिलेश और डिम्पल तय हो जित।।” 

Source: Twitter

वहीं कई अन्य यूजर्स भी ऐसा ही दावा कर रहे हैं-

Source: Twitter
Source:Twitter

फैक्ट चेकः 

वायरल हो रहे दावे का फैक्ट चेक करने के लिए DFRAC की टीम ने गूगल पर कुछ कीवर्ड्स सर्च किया। हमें बीजेपी विधायक मुकेश वर्मा के इस्तीफे के संदर्भ में कई न्यूज मिली। अमर उजाला के वेबसाइट पर 13 जनवरी 2022 को प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक मुकेश वर्मा ने इस्तीफा दिया है। 

Source: Amarujala

वहीं मुकेश वर्मा के इस्तीफा देने की खबर को कई मीडिया हाउस ने भी कवर किया है। हालांकि ये सभी खबर उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले की हैं, जब बीजेपी से स्वामी प्रसाद मौर्य, दारा सिंह चौहान, धर्मपाल सैनी सहित कई पिछड़ों नेताओं ने इस्तीफा दिया था। 

निष्कर्षः 

DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट हो रहा है कि हाल-फिलहाल किसी भी बीजेपी के विधायक ने इस्तीफा नहीं दिया है। वहीं मुकेश वर्मा ने बीजेपी से इस्तीफा यूपी विधानसभा चुनावों से पहले जनवरी में ही दे दिया था। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया जा रहा दावा गलत है। 

दावा- बीजेपी MLA मुकेश वर्मा ने दिया इस्तीफा, जल्द ही 20 विधायक देंगे इस्तीफा

दावाकर्ता- सोशल मीडिया यूजर्स 

फैक्ट चेक- फेक 

Tagged: